AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- समाज के जरूरत मंदो का उत्थान व मानव सेवा ही हमारी प्राथमिकता:- जगदीश आसवानी
अखिल भारतीय सिन्धी समाज के सन्तनगर में आयोजित कार्यक्रम के अगले ही दिन, अखिल भारतीय सिन्धी समाज समाज सेवा के कार्यो में लग गया,समाज की भोपाल इकाई द्वारा जरूरत मंदो को कम्बल,किराना ओर आर्थिक मदद प्रदान की गई,अखिल भारतीय सिंधी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी ने बताया कि हमारी संस्था निरन्तर ही लोगो की मदद को कार्य करती रहती है और आगे भी यह कार्य चालू रहेगा,समाज का उत्थान ही हमारी प्राथमिकता है,कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल नागरानी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ CP देवानी,प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी,वासुदेव कलवानी, कैलाश असुदानी, भोपाल इकाई के अध्यक्ष सुरेश चंदानी,महासचिव घनस्याम जगवानी, उपाध्यक्ष आनंद साबधानी, हेमानी,भगवान चंदानी,अशोक चावरिया, अनिल तुलसानी, KL मीरचंदानी, पुरुषोत्तम लखानी,सुरेश रंगवानी, महिला सदस्य रश्मी जगवानी मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment