AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- गुरुकृपा सेवा समिति के सेवा कार्यों को लेकर समिति की हुई बैठक
सुमित पंजवानी को मिडिया प्रभारी का दायित्व एवं मुकेश आहुजा को बनाया गया कोषाध्यक्ष आगामी 18 फरवरी को समिति की 21 सदस्यों की टीम जायगी मथुरा वृंदावन यात्रा पर सेवा के श्रेत्र में सेवा कार्यों के लिए समर्पित गुरुकृपा सेवा समिति की आज अगामी कार्यक्रमों को लेकर एक बैठक समिति के अध्यक्ष महेश गुरबानी की अध्यक्षता में हुई जहां पर युवा समाजसेवी सुमित पंजवानी को मिडिया प्रभारी एवं समाजसेवी मुकेश आहुजा को समिति का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया दोनों पदाधिकारियों को आज नियुक्ती पत्र सौंपते हुए समिति के अध्यक्ष महेश गुरबानी ने बताया कि श्री गुरुकृपा सेवा समिति एक छोटे स्तर पर किसी न किसी रूप जरुरतमंदों के लिए सेवा कार्य करती रहती है इन सेवा कार्यों के तहत हमारे द्वारा कही बार कार्यक्रम आयोजित कर जरुरतमंदो को स्टील के बर्तन, किराना सामान, स्वेटर,शाल , कंबल वितरित करने के साथ ही कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों के लिए एक दिन की भोजन की व्यवस्था की गई थी इसके साथ ही समिति द्वारा कहीं बार कुछ जरुरतमंदों के आग्रह पर उनके घरों में पहुंचकर दवाई किराना सामान एवं कंबल पहुंचाएं गए है साथ ही मकर संक्रांति के अवसर हमारे समिति द्वारा निर्धन परिवार की 25 गरिब महिलाओं को होशंगाबाद एवं भोजपुर तीर्थ यात्रा का कार्यक्रम भी बनाया गया था पर कोरोना संक्रमण अधिक फैल जाने के कारण फिलहाल यह तीर्थ यात्रा रोक दी गई जिसे सब कुछ सामान्य होने के बाद पुनःकिया जाएगा इसके अलावा हमारा यह भी प्रयास है की समिति से जुड़े हुए सदस्य धार्मिक एवं प्राचिन संस्कृति से भी अवगत हो ताकी उनका मन सदैव धार्मिक कार्यों एवं सेवा कार्यों के प्रति अटूट रहे इसी उद्देश्य को लेकर हमारी समिति की 21 सदस्यों की एक टीम इस माह की 18 फरवरी को मथुरा वृंदावन यात्रा पर जाएंगी साथ आज समिति के सदस्य सुमित पंजवानी को मिडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया है अब समिति के बारे में विस्तृत जानकारी सुमित पंजवानी द्वारा मिडिया में दी जाएगी साथ कोषाध्यक्ष पद का दायित्व मुकेश आहुजा जी संभालेंगे दोनों की नियुक्ति पर समिति के सदस्य ने उन्हें फुल मालाएं पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से महासचिव प्रकाश विधानी, उपाध्यक्ष भावना उदासी, सलाहकार मुकेश उदासी, युवा साहित्यकार राकेश शेवानी , सचिव शम्मी गंगवानी सुमित पंजवानी मुकेश आहुजा राकेश डुलानी नरेश शेवकानी कैलाश मोहनानी उपस्थित थे साथ बनाएं गए पदाधिकारियों को रवि आसुदानी,पायल कामरानी लखमीचंद बतरा मनिष तोलानी कपिल तनवानी, किशोर साधवानी,वासु वाघेला जगदीश सांवले , कपिल पेसवानी, दिनेश बच्चानी नरेश भगतानी नरेश तलरेजा राकेश डुलानी भरत परयानी मोनु मंगलानी लक्की बालचंदानी, हर्ष चेतवानी बट्टी विश्वकर्मा मधु हासानी ने बधाई दी है यहां पर बैठक का संचालन प्रकाश विधानी ने किया तथा आभार राजेश केवलानी ने व्यक्त किया
0 Comments:
Post a Comment