AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सप्त दिवसीय संगीतमय श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भूमिपूजन ।
साधू सन्त गौ रक्षा उत्थान समिति के तत्वाधान मैं कैलाश नगर मैं 4 मार्च से10 मार्च 2022 तक होने जा रही सप्त दिवसीय मद भागवत कथा का आज विधि वद रूप से भूमिपूजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से अपना आशीर्वाद देने के लिए गुफामन्दिर के महंत परम् सम्मानीय 1008 रामप्रवेश दास त्यागी महाराज विजयदास त्यागी रामानंद संगीत महाविद्यालय के संचालक ज्योतिषाचार्य पंडित भंवरलाल शर्मा समिति के वरिष्ठ सदस्य कैलाश मिश्रा भा जा पा जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत समिति के अध्यक्ष राधे महाराज समिति के उपाध्यक्ष पंडित रवि पटेरिया वार्ड 1 के पार्षद राजू मीणा पूर्व मंडल अध्यक्ष पृथ्वीराज त्रिवेदी पूर्व एल्डरमैन भीम सिंह राजपूत कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी संत नगर आज भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल विधानी भूपेंद्र गुर्जरमहिला मोर्चा की अध्यक्ष कुसुम चतुर्वेदीविनय रावत धीरज बाजपेई सोनू शुक्ला महेश वर्मा रुपेश लोधी तेज प्रताप उपाध्याय एवं पत्रकार बंधु नगर के अनेकों गणमान्य नागरिक माताएं सम्मिलित रही कार्यक्रम आयोजक राधे महाराज ने आग्रह किया धर्म प्रेमी बंधु कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लें
0 Comments:
Post a Comment