AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कैंपस प्लेसमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आयोजित ष्प्लेसमेंट उत्सवष् के के आगाज़ में स्टूडेंट्स का उत्साह देखने को मिला। पहले दो दिनों में 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कैंपस प्लेसमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस प्लेसमेंट उत्सव में जानी.मानी कंपनियां जैसे बजाज कैपिटलए स्वास्तिकाए टेक्नो टास्क ए वेलकोए औराईए अनोवाए मैनडॉटए यशस्वी इत्यादि कंपनियां अलग.अलग पोस्ट के लिए कैंपस का आयोजन कर रही हैं
। इन कंपनियों में ग्रैजुएट्स एवं पोस्टग्रेजुएट्स के लिए मार्केटिंगए फाइनेंसए आईण्टीण् एवं अन्य सेक्टर के जॉब ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनियों के प्रतिनिधि के द्वारा सबसे पहले प्रि.प्लेसमेंट टॉक में जॉब प्रोफाइल के बारे में विस्तार से बताया जाता है। एप्टिट्यूड टेस्टए ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के बाद ये कंपनियां स्टूडेंट्स को अलग.अलग शहरों जैसे कोलकाताए पुणेए गुवाहाटीए रायपुरए इंदौरए जबलपुर में आकर्षक पैकेज पर प्लेसमेंट देंगी। आने वाले दिनों में और भी कंपनियां अपने प्लेसमेंट कार्यक्रम को साझा करेंगी। कंपनियों ने संस्थान के प्लेसमेंट विभाग एवं उनकी तैयारियों की प्रशंसा की एवं बताया कि इस तरह के प्लेसमेंट की आयोजन सभी के लिए फायदेमंद रहते हैं। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी एवं डायरेक्टर डॉण् आशीष ठाकुर ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
0 Comments:
Post a Comment