AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ विद्यालय की छात्रा कु. शैल्या सिंह का नीट में चयन।
परमहंस संत हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के मार्गदर्शन में संचालित लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ हायर सेकण्डरी स्कूल की छात्रा कु. शैल्या सिंह का मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में चयन हो गया है। उनकी इस उपलब्धि पर संस्था के सचिव हीरो ज्ञानचंदानी ने कु. शैल्या सिंह एवं उनके माता-पिता को सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।उन्होने शैल्या व अन्य सफल व्यक्तियों का उदाहरण देकर बताया कि संघर्ष से ही सफलता हासिल की जाती है। जीवन में एक बार जो ठान लें, वह करके ही दम लेना चाहिए। उन्होनें अन्य विद्यार्थियों से भी शैल्या की तरह मेहनत करने के लिये व उससे प्रेरणा लेने के लिये कहा
।उल्लेखनीय है, कि कु. शैल्या सिंह लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ हायर सेकण्डरी स्कूल की होनहार छात्रा रही है। उन्होनें सत्र 2019-20 में कक्षा बारहवीं की प्रावीण्य सूची में राज्य स्तर पर आठवां स्थान हासिल किया था।विद्यालय के शेक्षणिक प्रमुख गोपाल गिरधानी ने शैल्या सिंह व उनके माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि निःसंदेह शैल्या बेहतरीन डॉक्टर बनकर देश सेवा में अपना योगदान देगी और सबके लिये प्रेरणास्त्रोत बनेगी। कोषाध्यक्ष भगवान दामानी ने कहा, कि अन्य विद्यार्थी जिस क्षेत्र में भी कार्य करें वह उसमें अपनी पूरी ताकत लगा दे, तभी सफलता हासिल हो सकती है।परम् श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने संप्रेषित संदेश मे कु. शैल्या सिंह एवं उसके माता-पिता व शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस उपलब्धि के लिये बधाईयाँ दी और कहा, कि जो विद्यार्थी अपने माता-पिता व शिक्षकों का सम्मान करते है वह जीवन में ऊँचाईयों को छू लेते हैं।कु. शैल्या सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपनी दिनचर्या के बारे में बताते हुए कहा, कि हमें प्रतिदिन पढ़ाई का टाईम टेबल बनाकर पढ़ाई करना चाहिए और रात को सोने से पहले यह सूनिश्चित करें कि आज जो टॉपिक्स पढ़ने थे वो पूरे हुए कि नही उसके बाद ही अगले दिन का टाईम टेबल बनाएं, इस तरह से हम बहुत आसानी से अपनी पढ़ाई कर सकते है।इस अवसर पर संस्था सचिव हीरो ज्ञानचंदानी, कोषाध्यक्ष भगवान दामानी, शेक्षणिक प्रमुख गोपाल गिरधानी, वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ मुरली भगतानी, हीरो केसवानी, विद्यालय की प्राचार्या जयश्री ममतानी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी।
Sir neet me rank kya hai
ReplyDeletePlease reply
Delete