728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- गाँधी नगर ब्लॉक कांग्रेस की मीटिंग सम्पन्न.....

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- गाँधी नगर ब्लॉक कांग्रेस की मीटिंग सम्पन्न.....


काँग्रेस का घर चलो, घर घर चलो अभियान हम सभी को मिलकर सफल बनाना होगा- जितेंद्र डागा मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय कमलनाथ  के आह्वान पर घर चलो घर घर चलो अभियान के सम्बंध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, गाँधी नगर (एयरपोर्ट रोड) द्वारा एक महत्वपूर्ण मीटिंग विगत दिवस डागा हाउस, सीटीओ में सम्पन्न हुई।कांग्रेस के घर चलो घर घर चलो अभियान के अंतर्गत महत्त्वपूर्ण मीटिंग में प्रकोष्ठों के अध्यक्ष गण, पदाधिकारी गण, पूर्व पार्षद, कांग्रेसजन शामिल हुए। जिन्होंने तय किया कि घर चलो कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड नंबर 2 के बूथों से होगी, उसके बाद वार्ड 1 एवं वार्ड 6 में जनसंपर्क, सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। जिसमें जिला काँग्रेस, सेवादल, महिला काँग्रेस, युवा काँग्रेस, एन एस यू आई, किसान कांग्रेस, सेवादल यंग बिग्रेड, अनुसूचित जाति विभाग, पिछड़ावर्ग विभाग, खेल विभाग, आई टी सेल, अल्प संख्यक विभाग सहित सभी प्रकोष्ठ शामिल रहेंगे।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आनंद सबधाणी ने बताया कि कमलनाथ के द्वारा मध्य प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में भेजी गई जानकारी पर विस्तार से कार्यकर्ताओं से चर्चा की और आने वाले समय 2023 में कांग्रेस पार्टी को फिर से सत्ता में लाने के लिए कार्यकर्ताओं से कमर कस तैयार रहने का आह्वान किया।संचालन जीतू बलुआ ने किया, आभार लक्ष्मण राजपूत ने व्यक्त किया।बैठक में पूर्व हुजूर विधायक जितेंद्र डागा, हुजूर विधायक प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी, पूर्व पार्षद अशोक मारण, मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के सचिव अनिल मिश्रा, मध्य प्रदेश कांग्रेस के सचिव दिनेश मेंघानी, भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष टी एस सोढ़ी, महामंत्री जीतू बलुआ, मसूरी समाज के अध्यक्ष अनीस मसूरी, जिला अधिवक्ता संघ की सदस्या शबनम खान, सोनू तोमर, लक्ष्मण राजपूत, जीशान, राजेश लाहोट, राजेश शर्मा, जोसेफ डिसेलवा, राकेश कुमार, सतीश रथोरे, मंगेश कपूर, रमेश शाक्य, सतीश नागर, इमरान लाला, विकास तिवारी, जतिन सोलंकी, अभिनव रैकवर, विकी कुमार, डल्ली बाबा, महेश वासवानी, नितिन दुबे, दिनेश केवट, अनुज रावत, सलीमउद्दिन, नीलेश मितरानी, मुकेश गाँधी, चमन भाटिया, मुकेश लोधी, गौरव, गोल्डी, नीरज चक्रवर्ती, भगवान दास,  जाग्रत अग्रवाल, चंद्रकांत चतुर्वेदी, उत्कर्ष रावत, केशव मारन सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- गाँधी नगर ब्लॉक कांग्रेस की मीटिंग सम्पन्न..... Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com