सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- भारतीय सेना में 17 साल की सेवा देकर गांव लौटे जवान जयपालसिंह दांगी का गांव में हुआ भव्य स्वागत।
बैरसिया।। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सेमरी कला गांव में जन्मे जयपालसिंह दांगी जब अपने गांव लौटे तो गांव वालों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जो एक मिसाल बन गया. गांव वालों ने उसे सिर आंखों पर बैठा लिया. सेना और सैनिक के सम्मान के यह पल सबके लिए यादगार बन गए 17 साल के अपने सफर में जवान दिल्ली सिक्किम राजस्थान सहित देश के अलग-अलग राज्यों में सेवा दे चुके हैं भोपाल जिले के जयपालसिंह दांगी भारतीय सेना में 17 साल सेवा देने के बाद रिटायर हो गया. जब वो घर पहुंचे तो उनका ऐसा स्वागत और सम्मान किया गया जिसकी कल्पना उन्होंने कभी नहीं की उनके मित्रों द्वारा एवं ग्राम वासियों ने अपने लाड़ले का भव्य स्वागत किया. गांव के मुख्य मार्ग पर गांव वालों ने रास्ते में पुष्प बिछाए एवं जगह-जगह फूल बरसाए, पुष्प मालाएं पहनाई एवं जमकर आतिशबाजी हुई। महिलाओं ने उनकी आरती उतारी और फिर मंच सजाकर उन्हें साफा पहनाया गया। स्वागत की बेला को देख जवान विभोर हो गया और अपनी आंखों के आंसू रोक नहीं पाए। नन्हीं बच्चियों द्वारा स्वागत गीत एवं राष्ट्रीय गीत गाकर स्वागत किया सेल्फी लेने की होड़ इस गांव में यह पहला ऐसा नजारा था जब कोई जवान भारत माता की रक्षा के लिए अपनी सेवा देकर घर पहुंचा हो और उसका ऐसा भव्य स्वागत किया गया हो. सम्मान के दौरान उनके साथ फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मच गयी. पूरे रास्ते देशभक्ति के गीत और नारे गूंजते रहे. लहराते तिरंगों के बीच बार-बार भारत माता के जयकारों से पूरा माहौल गूंज उठा
उनके स्वागत कार्यक्रम में भोपाल हिनोती हर्राखेडा कोलूखेडी ग्राम के उनके मित्र एवं ग्राम वासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment