AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- बैरागढ़ पुलिस ने कुख्यात बदमाश को गांजे की पुड़िया सहित किया गिरफ्तार...... फाइल फोटो
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपराधियों एवं गुंडा बदमाशों एवं अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है! इसी तारतम्य में दिनांक 19 .1. 2022.को जरिए सूचना प्राप्त हुई कि राहुल नगर शमशान घाट के पास एक बदमाश जो लोगों को अवैध गांजे की पुड़िया बेच रहा है की सूचना पर टीम तैयार कर सूचना की तस्दीक एवं दबिश देने हेतु रवाना किया गया जो सूचना तस्दीक पर सही पाई गई जो राहुल नगर शमशान घाट के पास खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी तलाशी ली गई जो गांजे की 20 पुड़िया जेब में रखी मिला जिससे समक्ष गवाह विधिवत कार्रवाई की गई जो मौके से आरोपी बबलू उर्फ रामकिशन पिता सांवलिया उम्र 40 साल निवासी राहुल नगर बैरागढ़ भोपाल के पास जुमला 150 ग्राम अवैध गांजा की पुडिया मिली जिसे मौके पर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पाया जाने से आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लेकर आए प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया!अपराधिक रिकॉर्ड आरोपी थाना बैरागढ़ का कुख्यात सूचीबद्ध गुंडा है बदमाश के विरुद्ध 2 दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है! सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी बैरागढ़ डी .पी. सिंह उपनिरीक्षक कांत द्विवेदी. भगवत सिंह धुर्वे .एम एल सोलंकी. एएसआई सुरेंद्र सिंह. प्रधान आरक्षक. सर्जन सिंह आरक्षक मनीष त्रिपाठी आरक्षक श्रवण आरक्षक प्रशांत एवं आरक्षक महावीर तिवारी की सराहनीय भूमिका रहीl
0 Comments:
Post a Comment