AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- संत हिरदाराम नगर के शेख कय्यूम भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री बनाए गए।
संत हिरदाराम नगर में कई वर्षों से कांग्रेसी से जुड़े हुए वार्ड नंबर 2 के रहने वाले शेख कय्यूम लगातार 20 वर्षों से कांग्रेस पार्टीई के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे थे बहुत ही खुशी का माहौल है कि आज उनको प्रदेश के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश एवं प्रदेश महासचिव राजेन्द्र मंण्लोई की सहमती एंम अच्छे कार्य करने पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा द्वारा महामंत्री का पद मिला है संत हिरदाराम नगर में खुशी की लहर है युवाओं को जोड़ने का काम करते हैं शेख कय्यूम और हमेशा पार्टी के हित में ही अपना काम करते रहेंगे शेख कय्यूम ने सभी पदाधिकारी एवं बड़े कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से यह मुझे पद मिला है मैं सभी का पुनः धन्यवाद देता हूं जय कांग्रेस।
0 Comments:
Post a Comment