AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- पवित्र त्यौहार मकर सक्रांति के उपलक्ष में संत जी की कुटिया पहुंचे थाना प्रभारी और मत्था टेका लिया आशीर्वाद।
संत हिरदरामनगर के नए थाना प्रभारी दिनेशप्रताप सिंह आज परम श्रेधय संत का आशीर्वाद लेने कुटिया पर पहुंचे । डी पी सिंह थाना प्रभारी ने कहा यहाँ पर पवित्र तरंगे महसूस कर रहा हूं एवं संत की पावन उपस्थिति का भी अनुभव कर रहा हूं उन्होंने प्रार्थना की इतनी शक्ति मिले ताकि अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाऊं ,पूरी निष्ठा से समाज सेवा कर सकू।उनके साथ सब इंस्पेक्टर सोमनाथसिंह एवं मिथलेशजी थे । संतजी के शिष्य हीरो ज्ञानचंदानी ने स्वामीजी की आशिर्वाद का सरोपा पहिनाया । परषोत्तम पारवानी एवं हेमंत सिह ठाकुर उपस्थित थे।
0 Comments:
Post a Comment