728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- किशनचंद टीण् शाहानी उण्माण् विद्यालय में धूम धाम से मना 73 वां गणतंत्र दिवस ।

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- किशनचंद टीण् शाहानी उण्माण् विद्यालय में धूम धाम से मना 73 वां गणतंत्र दिवस ।


परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के  आशीर्वाद एवं सिद्ध  भाऊ  के मार्ग दर्शन में संचालित केण् टीण् शाहानी स्कूल में 73 वां गणतंत्र दिवस बवतवदं हनपकमसपदमे का पालन करते हुए बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया गया द्य सर्वप्रथम आये हुए अतिथि चंद्रभान लालचंदानी ए कमल प्रेमचंदानी जीए नवयुवक सभा के उपाध्यक्ष सुरेश राजपाल जीए महासचिव राजेश हिंगोरानी जीए कोषाध्यक्ष एवं स्कूल प्रभारी  धरमप्रकाश मोटवानी एवं स्कूल प्रशासिका  विमला हिंगोरानी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया  द्य तत्पश्चात माँ भारती एवं माँ सरस्वती के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई द्य स्कूल के प्राचार्य हरिओम शर्मा द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया द्य चंद्रभान लालचंदानी ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि  ९५ः लोगों को सविधान के बारे में जानकारी नहीं है द्य बच्चों को संविधान के बारे में नए नियमों और कर्तव्यों की जानकारी देना चाहिए । सभा के महासचिव राजेश हिंगोरानी ने कहा कि हमें अपना कर्त्तव्य निभाना होगा । शिक्षकों द्वारा बच्चों को पढ़ाने का कर्तव्य पूरा करना होगा यही सच्चा गणतंत्र दिवस माना जावेगा । कमल प्रेमचंदानी  ने कहा कि स्व.अनुसाशन जरुरी है एनई पीड़ी को समझना होगा शिक्षकों द्वारा बच्चों को  स्व.अनुसाशन सिखाना चाहिए इससे देश और सुन्दर हो जायेगा इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अन्य स्टाफ उपस्थित हुए  कार्यक्रम का संचालन एवं आभार उप.प्राचार्य जगदीश मेहरचंदानी द्वारा किया गया 

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- किशनचंद टीण् शाहानी उण्माण् विद्यालय में धूम धाम से मना 73 वां गणतंत्र दिवस । Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com