728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल ने ऑनलाइन माध्यम से स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई ।

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

 संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल ने ऑनलाइन माध्यम से स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई ।


परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी के आशीष एवं संस्थान के प्रेरणा पुरुष परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन में मिठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन माध्यम से आज स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई।संस्था के प्रेरणापुंज परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ  ने अपने सम्‍प्रेषित संदेश में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर छात्रों एवं शिक्षकों को स्वामी विवेकानंद जी के अनमोल वचन श्श्उठो जागो और तब तक नहीं रूकोए जब तक लक्ष्‍य ना प्राप्‍त हो जाएश्श् को जीवन में अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। उन्‍होंने विवेकानंद जी की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रातरू काल का समय शैक्षणिकए शारीरिकए बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लिए सर्वोत्‍तम है अतरू छात्र अध्‍ययन के लिए प्रातरू काल का समय सुनिश्‍चित कर एकाग्रता से अध्‍ययन करें एवं मोबाइल का प्रयोग आवश्‍यकता अनुसार ही करें।शहीद हेमू कालाणी एजुकेशनल सोसायटी के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानीए सचिव एण्सीण् साधवानी एवं सह.सचिव के एल रामनानी व प्राचार्य डॉण् अजय कांत शर्मा ने शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा दिए गए ऑनलाइन कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विवेकानंद जी के नैतिक मूल्‍यों को जीवन में सर्वोपरि बताया। विद्यालय प्राचार्य डॉण् अजयकांत शर्मा ने अपने संदेश में बताया कि स्वामी विवेकानंद जी अपने गुरू रामकृष्‍ण परमहंस से प्रभावित थे जिनसे उन्‍होंने सीखा कि श्श्सभी जीवों में परमात्‍मा का अस्तित्‍व हैश्श् अतरू मानव सेवा द्वारा ही ईश्‍वर को प्राप्‍त किया जा सकता है। छात्र सेवा भाव को अपने जीवन में विशेष स्‍थान दें। विद्यालय उप.प्राचार्या  रीटा गुरबानी ने आभार व्‍यक्‍त किया एवं विवेकानंद की शिक्षा श्श्हम स्‍वयं अपने भाग्‍य के निर्माता हैंश्श् कथन पर विचार व्‍यक्‍त करते हुए इसे वर्तमान परिप्रेक्ष्‍य के अनुरूप बताया। आयोजन की इसी श्रृंखला में ऑनलाइन द्वारा छात्रों ने स्‍वामी विवेकानंद जी के प्रेरणामयी वचनए सामूहिक गीतए लघु जीवन परिचय तथा गुरू रामकृष्‍ण परमहंस व उनके शिष्‍य स्‍वामी विवेकानंद जी की शिक्षाओं को संवाद के रूप में कोरोना के नियमों को ध्‍यान में रखते हुए सफतापूर्वक ऑनलाइन प्रस्‍तुत किया गया। सम्‍पूर्ण कार्यक्रम की कुशल तारतम्‍यता संगीत विभाग द्वारा आयोजित की गई। 

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल ने ऑनलाइन माध्यम से स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई । Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com