AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में जेंडर सेंसटाइजेान विषय पर कार्यााला का आयोजन
सोमवार दिनांक 31.01.2022 को संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में यू.जी.सी. के निर्देाानुसार लिंग संवेदनीकरण विषय पर वूमन सेल एवं एन.एस.एस. इकाई द्वारा एक कार्यााला का आयोजन किया गया। इस कार्यााला में मुख्य वक्ता के रूप मे अवली खरे, समन्वयक, वाय.पी. फाउडेान उपस्थित थी। वाय.पी. फाउडेान महिलाओं के हित एवं साक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाली एक गैर सरकारी संस्था है।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य, डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि लैगिंग असमानता हमारे समाज मेें एक दीर्घकालिक समस्या है। इस विषय पर समाज को संवेदनाील बनाने की आवयकता है। जिससे कि महिलाओं को हिंसा, उत्पीड़िन और भेदभाव से मुक्त वातावरण प्रदान किया जा सके। इस सत्र के माध्यम से मुख्य वक्ता अवली खरे ने छात्राओं को संदेा दिया कि समाज में व्याप्त स्त्री-पुरूष के भेदभाव की विचारधारा से अलग होकर महिलाएं स्वयं को देा का नागरिक समझते हुये राष्ट्र के सामाजिक, आर्थिक विकास में योगदान दें। महिलाओं को बच्चों के लालन-पालन और संरक्षण के साथ अपने को समाज की मुख्यधारा समझते हुए स्वायत्तता की मांग करनी चाहिए। कानूनों को न सिर्फ बनाने बल्कि उन्हें प्रभावी ढंग लागू करने के लिए शासन, समाज और महत्वपूर्ण संस्थाओं को मिलजुलकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सभी को साथ मिलकर ऐसे समाज का निर्माण करना चाहिए जहाँ महिलाओं को जीवन एवं व्यवसाय में जोखिम उठाने की स्वतंत्रता हो। कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय प्रबंधन ने वूमन सेल एवं एन.एस.एस. इकाई के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment