AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तेजी से हो रहा संतनगर मंडल में बूथ विस्तार का काम।
बूथ विस्तार के तहत संत हिरदाराम नगर मंडल के वार्ड क्रमांक 5 के बूथ क्रमांक 85 एवं 87 की बैठक सम्पन्न हुए,जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कमल विधानी ने की व संचालन मंडल उपाध्यक्ष शक्ति केंद्र प्रभारी जगदशी आसवानी ने किया,बैठक में मंडल विस्तारक राकेश जैन अनुपम मौजूद रहे व कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया,बैठक में जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत,मंडल मंत्री शंकर मेघानी.आईटी सेल के प्रभारी ललित रायचंदानी, दीप झुरानी,विष्नु वाधवानी, सतीश जैन, रोहित पहलवानी,एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।आभार वरिष्ट नेता दिलीप दिनानी जी द्वारा किया गया,
0 Comments:
Post a Comment