AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाई गई।
संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब की असीम अनुकंपा एवं प्रेरणा पुरुष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की अभिप्रेरणा से शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में 22 जनवरी 2021 को नेता सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती हर्षोल्लास एवं पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई| *'तुम मुझे खून दो ,मैं तुम्हें आजादी दूँगा'* का नारा समस्त भूमंडल पर प्रवाहित करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम एक महान व्यक्ति एवं बहादुर स्वतंत्रता सेनानी के तौर पर याद किया जाता है । राष्ट्र के प्रति नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अदम्य भावना एवं निस्वार्थ सेवा को सम्मान देने तथा याद रखने के लिए भारत सरकार के आदेशानुसार विगत वर्ष से उनका जन्म दिवस 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाया जाता है । इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी ,सचिव ए.सी.साधवानी ,सह सचिव के. एल. रामनानी एवं विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की । नेता की जयंती पर आप सभी ने छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए व्यर्थ की बातों में समय गवांने की बजाय , हर पल जीवन के महत्व को समझने व उसका सदुपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर संस्था के सचिव ए.सी. साधवानी ने अपने प्रेरक वक्तव्य द्वारा सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि देशभक्ति की भावना सर्वोपरि होती है एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी भी सदैव हमें यही सिखाते हैं कि बच्चों में अच्छे संस्कारों के साथ-साथ देशभक्ति की भावना भी रोपित की जाए ताकि वे अच्छे नागरिक व कर्तव्यनिष्ठ बनें। विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने संदेश में कहा कि पराक्रम का अर्थ होता है- वीरता व सामर्थ्य । इसलिए हम जो भी कार्य कर रहे हैं ,अगर पूरी निष्ठा व सामर्थ्य से करेंगे तो इससे हमारा भविष्य उज्जवल होगा । इसी तारतम्य में संगीत विभाग के शिक्षक जगदीश विश्वकर्मा ने बताया कि इस बार 23 जनवरी के दिन रविवार होने के कारण शनिवार 22 जनवरी को विद्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जा रही है। आपने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए महान कार्यों से सभी को अवगत कराया एवं उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
0 Comments:
Post a Comment