728x90 AdSpace

Latest News

बैरसिया :- 24 घंटे के अंदर ही बैरसिया पुलिस ने किया हत्या के आरोपियों का पर्दाफाश।

सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233 

बैरसिया :- 24 घंटे के अंदर ही बैरसिया पुलिस ने किया हत्या के आरोपियों का पर्दाफाश।


बैरसिया।। भोपाल जिले के थाना बैरसिया मे दिनांक बुधवार को फरियादी दिनेश कुशवाहा पिता ओम प्रकाश कुशवाह उम्र 48 साल निवासी झोरा इब्राहिमपुरा बैरसिया ने रिपोर्ट कर पुलिस को बताया कि उसके नाबालिक लडका कुलदीप उम्र 17 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर जांच सुरु वही पुलिस ने अपने वरिष्ठय अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बैरसिया के.के. वर्मा एवं थाना प्रभारी कैलाश नारायण भारद्वाज के निर्देशन मे अपहृत नाबालिग बालक कुलदीप व अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु तत्काल टीम गठित की गयी गुरुवार को गठित टीम द्वारा संदेही चिंटू उर्फ आनंद कुशबाह पिता पप्पू कुशबाह 20 साल निबासी बार्ड नं.12 इब्राहिमपुरा झौरा बैरसिया राजू कुशबाह पिता कालूराम कुशबाह 21 निबासी बार्ड नं.11 न्यायलय के पास बैरसिया पर संदेह होने से पूछताछ की गयी जिन्होने नाबालिग बालक कुलदीप का अपहरण कर ग्राम उनीदा कलारा के जंगल मे ले जाकर धारदार हथियार से मारपीट कर हत्या करना बताया उक्त आरोपियों  की निशादेही पर अपहृत नाबालिग बालक कुलदीप का शव उनीदा कलारा के जंगलो मे मिला प्रकरण मे धारा 302,34 भादवि का इजाफा किया गया है एवं बैरसिया पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आरोपीगणः- 01 चिंटू उर्फ आनंद कुशबाह पिता पप्पू कुशबाह 20 साल निबासी बार्ड  नं.12 इब्राहिमपुरा झौरा बैरसिया   2. राजू कुशबाह पिता कालूराम कुशबाह 21 निबासी बार्ड नं.11 न्यायलय के पास बैरसिया उक्त  दोनो आरोपीगणो को गिरफ्तार कर दिनांक शुक्रवार को न्यायालय बैरसिया पेश किया गया है।ये हथियार किए गए जप्त:- कैंची, छुरी एवं पत्थर इनकी रही विशेष भूमिकाः- के.के. वर्मा (एसडीओपी संभाग बैरसिया) ,कैलाशनारायण भारद्वाज (थाना प्रभारी बैरसिया) ,सी.एल यादव ( सहायक उपनिरीक्षक), उपेन्द्र तोमर (आरक्षक) सचिन (आरक्षक-), जितेन्द्र राजपूत (आरक्षक)

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: बैरसिया :- 24 घंटे के अंदर ही बैरसिया पुलिस ने किया हत्या के आरोपियों का पर्दाफाश। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com