728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- मकर सक्रांति पर नवनिधए मिठी और चिल्ड्रेन्स होप इंडिया स्कूलों ने वनवासियों हेतु किया दाल व चावल का दान

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- मकर सक्रांति पर नवनिधए मिठी और चिल्ड्रेन्स होप इंडिया स्कूलों ने वनवासियों हेतु किया दाल व चावल का दान


परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद और उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के स्नेह पूर्ण मार्गदर्शन में संचालित शहीद हेमू कलानी एजुकेशनल सोसायटी का उद्देश्य हमेशा से असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता करना रहा है एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊ विविध गतिविधियों के माध्यम से इन्हीं संस्कारों को छात्र.छात्राओं में रोपित करने हेतु प्रयासरत रहते हैं। मकर सक्रांति पर्व हमारे जीवन में प्रकाशए उत्साहए सुख.समृद्धि एवं शांति का प्रतीक है। इस पर्व पर दान का बहुत महत्व है। दान में भी अन्न दान सबसे बड़ा दान है। इसी तारतम्य में वनवासी कल्याण परिषद मध्य भारत प्रांत कोए शहीद हेमु कालानी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूलए मिठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल एवं चोल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल गाँधीनगर के गुरुजनों व विद्यार्थियों द्वारा मकर सक्रांति के पावन पर्व पर खिचड़ी;कच्चे दाल व चावलद्ध का दान किया गया। यह पुनीत कार्य मधु धनगर ;प्रान्त ऑफिस हेडद्ध एवं वनवासी कल्याण परिषद के प्रांत नगरीय प्रमुख कमल प्रेमचंदानी के निवेदन एवं सहयोग द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि वनवासी कल्याण परिषद मध्य भारत प्रांत विगत कई वर्षों से वनवासी क्षेत्र में छात्रावासए स्वाबलंबन शिक्षाए स्वास्थ्य एवं अनेक आयामों के माध्यम से जनजातीय बंधुओं के बीच में कार्य करता आ रहा है । उनके छात्रावासों में आवासीय छात्र.छात्राओं हेतु निःशुल्क भोजनए शिक्षा व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ परिषद द्वारा की जाती है। प्रति वर्ष कई स्कूलों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों द्वारा अपने घर से दाल.चावल लाकर परिषद को दान किया जाता है। इससे परिषद द्वारा संचालित छात्रावासों में वर्ष भर हेतु निःशुल्क भोजन की व्यवस्था होती है। संस्था के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊजीए उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानीए सचिव एण्सीण् साधवानीए सह सचिव  केण्एलण् रामनानीए  नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य अमृता मोटवानीए मिठी गोविंद राम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉण् अजय कांत शर्माए चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल की प्राचार्या  प्रिया जैन शर्माए संस्था के प्रशासनिक अधिकारी भगवान बाबानी व सभी शिक्षक .शिक्षिकाओं ने छात्र.छात्राओं को दान का महत्व समझाते हुए इस पावन कार्य में सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया ताकि छात्र.छात्राओं के मन में जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के भाव जागृत हों एवं वे दान के महत्व को समझे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- मकर सक्रांति पर नवनिधए मिठी और चिल्ड्रेन्स होप इंडिया स्कूलों ने वनवासियों हेतु किया दाल व चावल का दान Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com