सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- महिन्द्रा किसान महोत्सव कार्यक्रम बैरसिया के ललरिया में हुआ आयोजित।
बैरसिया।। गुरुवार को महिन्द्रा किसान महोत्सव कार्यक्रम बैरसिया के ग्राम ललरिया में आयोजित हुआ जिसमें महिन्द्रा कंपनी के टीएम परमजीत पूनिया ने बताया कि महिन्द्रा किसान महोत्सव कार्यक्रम हम पूरे मध्यप्रदेश में हर जिला तहसील स्तर पर कर रहे हैं जिसमें हमारा उद्देश्य है की किसानों को सही ट्रेक्टर के बारे में जानकारी देना तथा महिन्द्रा XP Plus ट्रेक्टर सीरीज जोकि 6 साल की वारंटी के साथ आई है जिसमें कम्पनी अपने कस्टमर को इसकी सही जानकारी उपलब्ध करा रही है तथा ट्रैक्टर का रख रखाव से संबंधित जानकारी किसानों को देते हैं जिससे किसानों को फायदा हो वही डीलरशिप सन् ट्रेक्टर के मैनेजर अखंड प्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि हमारा उद्देश्य है अधिक से अधिक किसान महिन्द्रा ट्रेक्टर परिवार से जुड़े महिन्द्रा कम्पनी भारत की सबसे ज्यादा ट्रेक्टर बैचने वालीं भारतीय कम्पनी है हमारा प्रयास यही रहता है कि महिन्द्रा कम्पनी के ट्रेक्टर से किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकें जिससे किसान परिवार में हमेशा खुशहाली बनी रहे कार्यक्रम में महिन्द्रा कम्पनी के परमजीत पुनिया डीलरशिप के मैनेजर अखंड प्रताप सिंह भदौरिया महिन्द्रा फाइनेंस से अभिजीत जाट पुष्पेन्द्र सेन रोहित दांगी सर्विस मैनेजर राकेश शर्मा सेल्स एजुकेटिव दलबीर सिंह सोलंकी मैकेनिक देवेन्द्र जोशी गया प्रसाद विश्वकर्मा सहित क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।
0 Comments:
Post a Comment