AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में शहीद हेमू कालानी के शहादत दिवस पर उन्हे स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
ब्रह्मलीन संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद एवं संस्था के प्रेरणापुंज श्रध्देय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन मेंए नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक विद्यालय में दिनांक 21 जनवरी 2022 को शहीद हेमू कालानी की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।है नमन उन शहीदों को जिन्होंनेए बर्फ़ीली चट्टानों पर बारूद को उगाया है द्यपरिंदा भी जहाँ परए पर न मार सकेए उस जगह जाकर भी तिरंगा फहराया हैद्य भारत को आजादी दिलाने के लिए अनेक सपूतों ने कुर्बानी दी एवं कई तरह की यातनाएँ सही। उन्हीं में से एक अविस्मरणीय बलिदान शहीद हेमू कालानी जी का माना जाता है जिन्हें सदैव गर्व से याद किया जाता है।इस अवसर पर शहीद हेमू कालानी को याद करते हुए संस्था के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानीए सचिव एण्सीण् साधवानीए सहसचि केण्एलण्रामनानी एवं विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस विशेष दिवस पर आप सभी ने बताया कि शहीद हेमू कालानी के शौर्य एवं अदम्य साहस से प्रभावित होकर व उनके प्रति श्रद्धा भाव को प्रकट करने हेतुए संस्था का नामकरण उनके नाम पर किया गया। छात्राओं को भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश के प्रति सब कुछ न्योछावर करने का जज़्बा अपने अंदर जगाना है ।विद्यायल की प्रचार् अमृता मोटवानी ने अपने प्रेरक संदेश द्वारा शहीद हेमु कालानी की शौर्य गाथा को दोहराते हुए कहा कि उन्होंने बचपन से ही सच्चाई और देशभक्ति की राह अपनाई थी।श्रध्देय सिद्ध भाऊ भी सभी को देशहित के प्रति कार्य करने व देश की सेना का सम्मान करने की प्रेरणा देते हैं। इस दिन आइए हम सब ये प्रण लें कि उनके द्वारा बताए गए देशभक्ति के मार्ग पर सदैव अग्रसर रहेंगे।
0 Comments:
Post a Comment