AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- मिठ्ठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में शहीद हेमू कालाणी के शहीदी दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित
दिनांक 21.01.2022 ब्रह्मलीन संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के आशीष एवं परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन एवं अभिप्रेरणा से शहीद हेमू कालाणी शैक्षणिक संस्थान द्वारा संचालित मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हेमू कालाणी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए।परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने इस अवसर पर विद्यालयीन परिवार को सम्बोधित करते हुए वीर शहीद हेमू कालाणी के देश-प्रेम एवं उनके अमर बलिदान पर प्रकाश डालते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि अमर शहीदों की शहादत ने ही मातृ भूमि को स्वतंत्रता दिलवाई है, हम सभी भाग्यशाली हैं कि ऐसे अमर शहीदों के मध्य हेमू कालाणी जी का नाम भी स्वर्णाक्षरों में वर्णित है। इसी श्रंखला में संस्था उपाध्यक्ष सर्व हीरो ज्ञानचंदाणी, सचिव ए.सी.साधवाणी एवं सह-सचिव के.एल.रामनाणी ने शहीद हेमू कालाणी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने सम्प्रेषित संदेश में छात्रों को साहस, सत्य एवं निष्ठा के मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन सम-विषम परिस्थितियों से भरा है अतः इन मूल्यों द्वारा हम जीवन के प्रत्येक मार्ग को पार कर सकते हैं।विद्यालयीन प्राचार्य डाॅ. अजय कांत शर्मा एवं उप-प्राचार्या रीटा गुरबाणी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानी शहीद हेमू कालाणी जी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए प्रत्येक छात्र को अपने भीतर देश के लिए यह समर्पण भाव प्रतिपल प्रज्वलित रखना होगा तभी मातृ-भूमि के प्रति हम उऋण हो पाएँगे।अमर शहीद हेमू कालाणी के पुण्यतिथि के अवसर पर संगीत विभाग के शिक्षक सीमा तारे, भूपेश पाठक एवं योग्यता शर्मा के मार्गदर्शन में उनके जीवन परिचय एवं घटना, एकल गीत गायन विद्यालय के छात्र शाशवत जैन, जीतेश वासवानी द्वारा प्रकाश डालकर आॅनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
0 Comments:
Post a Comment