AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय की छात्राओं का सदरलैंड कैम्पस ड्राइव में चयन......
बुधवार, दिनांक 12 जनवरी, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैम्पस ड्राइव में सदरलैंड कंपनी ने 13 छात्राओं को असोसिएट पद पर चयनित किया। इस पद के लिए वर्ष 2021-22 में समस्त विषय की स्नातक उत्तीर्ण छात्राएं पात्रता रखती थीं। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, समूह चर्चा एवं एच.आर. साक्षात्कार पर आधारित थीं। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन करते हुए महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। संस्था सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती है। चयनित छात्राओं में कु. कुमकुम पंजवानी, कु. अरवा कुतुबद्दीन, कु. अंतरा गुप्ता, कु. नेहा शादिज़ा, कु. डिंकी सोमवानी, कु. भूमि जैन, कु. अनुष्का साहू, कु. स्नेहा अग्रवाल, कु. महारूख आलम, कु. हना फरान, कु. सिमरन आसवानी, कु. साक्षी जैसवाल एवं कु. कषिष नेभवानी हैं।महाविद्यालय प्रबंधन ने छात्राओं की सफलता के लिए समस्त टेªनिंग एवं प्लेसमेंट सेल को हार्दिक बधाई दी।
0 Comments:
Post a Comment