विनोद मिश्रा M.9584667429
छतरपुर :- तेज बारिश एवं ओलावृष्टि में किसानों के साथ हुए फसल नुकसान का जायजा लेकर......
छतरपुर - लगातार जारी है छतरपुर विधायक के किसानों के बीच जनसम्पर्क दौरे, ग्रामीणों और किसानों बीच उनकी समस्याओं को जानने एवं हर सम्भवता निराकरण करने का कर रहे प्रयास तेज बारिश एवं ओलावृष्टि में किसानों के साथ हुए फसल नुकसान का जायजा लेकर सम्बंधित अधिकारियों से कर रहे बात एवं पत्राचार के माध्यम से सरकार को करा रहे अवगत उसी तारतम्य में आज ग्राम पलौठा, गदरा, काँटी, गोपालपुरा, रामनगर, जनकपुर आदि गाँव मे कर रहे भृमण, छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी के साथ मौजूद है कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखनलाल पटेल,कार्य.जिलाध्यक्ष अनीश खान, आदित्य सिंह, सियाराम रावत, रमेश द्विवेदी, शिवप्रताप सिंह, नरेन्द्र मिश्रा, रामचरन यादव आदि लोग मौजूद एवं किसानों के साथ हुए फसल नुकसान पर अधिकारियों एवं प्रशासनिक टीम को लेकर छतरपुर विधायक इन दिनों ग्रामीणों क्षेत्र में जनता के बीच पहुंच रहे हैं और उचित सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने के लिए प्रयास को को लेकर प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से अवगत भी करा रहे हैं।।
0 Comments:
Post a Comment