AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल मैं 73 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन पूर्ण हर्षोल्लास के साथ किया गया।
केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल कला लक्षमणदास वेंसीमल गनवानी फाउडेंषन स्कूल करोंद में पूर्ण उल्लास के साथ किया गया गणतंत्र दिवस का आयोजन।परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के पवित्र आशीष की छाया में , उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के स्नेह पूर्ण मार्गदर्शन में , शहीद हेमू कालानी ऐजूकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित कला लक्ष्मणदास वेंसीमल गनवानी फाउडेंशन स्कूल एवं केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल, करोंद में दिनांक 26 जनवरी 2022 को 73 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन पूर्ण हर्षोल्लास के साथ किया गया। गणतंत्र दिवस के षुभ अवसर पर विषेष रुप से करोंद क्षेत्र के पार्षद एवं जाने अध्यक्ष बद्री प्रसाद तिवारी जी , विद्यालय के प्राचार्य राजेष लालवानी , कोआॅर्डिनेटर एवं समस्त षिक्षिकाओं ने विद्यालय परिसर में झंडा वंदन किया। सभी ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी तथा उत्साह के साथ राष्ट्रगान का गायन किया तथा देष के प्रति निष्ठावान रहने की षपथ ली। प्राचार्य महोदय एवं समस्त षिक्षिकाओं ने परम श्रद्धेय सिद्ध , उपाध्यक्ष महोदय , सचिव महोदय ,
संस्था के सभी सम्माननीय सदस्यगणों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक षुभकामनाएँ दी। श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने हम सभी को देष का एक सुसभ्य नागरिक बनने की प्रेरणा देते हुए संविधान के प्रति श्रद्धा रखने एवं उसकी मर्यादाआंे का पालन करने की प्रेरणा दी है। आदरणीय सचिव महोदय तथा सोसाइटी के सभी सम्माननीय सदस्य गण सदैव सभी छात्रों को देष के गौरवषाली इतिहास की प्रेरणा-दायक कहानियों तथा भारतीय वीर षहीदों के महान व्यक्तित्वों से प्रेरणा ग्रहण करने का संदेष देते हैं। इस अवसर विद्यालय की सभी षिक्षिकाओं ने आॅनलाइन रुप से व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की षुभकामनाएँ दी। पार्षद महोदय बद्री प्रसाद तिवारी जी ने सभी स्टाफ सदस्यों तथा बच्चों के प्रति संदेष देते हुए कहा कि षहीद हेमू कालानी ऐजूकेषनल संस्था वास्तव में परमहंस संत षिरोमणि हिरदाराम साहिब जी तथा श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के द्वारा दिखाए गए सेवा के मार्ग पर चलकर मध्यमवर्गीय परिवारों के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। इस संस्था का उद्देष्य षिक्षा को व्यवसाय न समझकर विद्यार्थियों को सुसंस्कारित बनाते हुए षिक्षित करना है। इन विद्यालयों के सभी विद्यार्थी सदैव जीवन में उन्नति करें तथा भारत के संविधान के प्रति श्रद्धा रखते हुए देष के विकास में सहयोग प्रदान करें।प्राचार्य महोदय ने भी सभी विद्यार्थियों को व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से गणतंत्र दिवस की षुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियाँ हम सभी के लिए नई चुनौतियाँ लेकर आ रही हैं। हम सभी को इनका डटकर सामना करते हुए अपने कत्र्तव्यों का पालन करना चाहिए। हमारे छोट-बड़े सभी कार्य हमारे देष के उत्थान में सहायक हैं अतः हमें संविधान के प्रति श्रद्धा रखते हुए देष के प्रति कत्र्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करना चाहिए।
0 Comments:
Post a Comment