728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल एवं कला लक्षमणदास वेंसीमल गनवानी फाउडेंषन स्कूल

  AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल एवं कला लक्षमणदास वेंसीमल गनवानी फाउडेंषन स्कूल नेता सुभाषचंद्र बोस की जंयती का आयोजन।


परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब  के पवित्र आशीष की छाया में , उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के स्नेह पूर्ण मार्गदर्शन  में , शहीद हेमू कालानी ऐजूकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित कला लक्ष्मणदास वेंसीमल गनवानी फाउडेंशन स्कूल एवं  केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल, करोंद में दिनांक 22 जनवरी 2022 को नेत  के नाम से प्रसिद्ध सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर उनका पुण्य स्मरण किया गया। विद्यालय के प्राचार्य राजेष लालवानी  एवं  समस्त षिक्षिकाओं ने सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माँ भारती , माँ सरस्वती , संत षिरोमणि हिरदाराम साहिब जी एवं सुभाषचंद्र बोस जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी ने भी हम सभी को नेता जी सुभाषचंद्र बोस के आदर्षों पर चलने की प्रेरणा दी है। उन्होंने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा से संपन्न सुभाषचंद्र बोस जी का नाम सदैव उनके द्वारा किए गए अद्वितीय कार्यों के लिए अविस्मरणीय रहेगा। आदरणीय सचिव महोदय तथा सोसाइटी के सभी कर्मठ सदस्यगण भी सुभाषचंद्र बोस जी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए उनके कार्यों से प्रेरणा ग्रहण करने का संदेष देते हैं। विद्यालय के प्राचार्य राजेष लालवानी ने सभी विद्यार्थियों को व्हाट्सप ग्रुपस के आॅनलाइन माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में नेताजी सुभाषचंद्र बोस का योगदान अतुलनीय है। उनका नाम सदैव गर्व से याद किया जाएगा। सभी षिक्षिकाआंे ने आॅनलाइन रुप में व्हाट्सअप गु्रपस के माध्यम से विद्याथियों को नेता जी सुभाषचंद्र बोस के जीवन चरित्र के विषय में जानकारी दी।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल एवं कला लक्षमणदास वेंसीमल गनवानी फाउडेंषन स्कूल Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com