AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पर वेबिनार का आयोजन।
शनिवार, दिनांक 29 जनवरी, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में भाषा विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रवादी सुभाष चन्द्र बोस विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विषय विषेषज्ञ के रूप में डाॅ. नवीन गिदियन, प्रो. एवं विभागाध्यक्ष, इतिहास, शा. स्वषासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्ट महाविद्यालय, सागर, उपस्थित थे। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्र का गौरव तभी जागृत होता है जब हम अपने स्वाभिमान और बलिदान को याद करते हैं और इसे अगली पीढ़ी को भी अवगत कराते हैं। सुभाष चन्द्र बोस महान क्रांतिकारी नेता एवं विषिष्ट व्यक्तित्व के धनी थे। स्वतंत्रता की लड़ाई में उन्होंने स्वयं की युक्ति द्वारा अंग्रेजों का सामना किया। मुख्य वक्ता डाॅ. नवीन गिदियन ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुभाष चन्द्र बोस को माता से दया एवं पिता से साधुता का गुण प्राप्त था। 15 वर्ष की आयु में ही उनकी क्रांतिकारी विचाराधारा का उदय होने लगा था। वे विवेकानंद एवं रामकृष्ण परमहंस से प्रभावित थे। 1921 में राजनीति में प्रवेष कर वे गुरू चितरंजन दास के अनुयायी बन गये। गांधी जी के असहयोग आंदोलन में सहभागिता करते हुए स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े। उन्होंने 4 जून 1944 को महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता की उपाधि दी। रंगून में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने आजादी का नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, को युवाओं तक पहुंचाया। कहा जाता है कि वह भाषण इतना प्रभावी था कि आजादी के लिए सभी अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए तैयार हो गये थे। इंडियन स्ट्रगल पुस्तक में इसका वर्णन मिलता है। सुभाष चन्द्र बोस ने फारवर्ड ब्लाॅक दल की स्थापना के बाद जापान, इटली, जर्मनी की यात्रा तथा आजाद हिन्द फौज का निर्माण किया। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इस वेबिनार के सफल आयोजन हेतु भाषा विभाग को हार्दिक बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment