विनोद मिश्रा M.9584667429
छतरपुर :- एलटीटी ऑपरेशन के दौरान अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही।
ऑपरेशन के दौरान महिला हुई सीरियस,ग्वालियर रैफर।उर्दमऊ निवासी महिला भूरी कुशवाहा पति श्यामलाल अपने परिजनो एवं आशा कार्यकर्ता आरती पटेल के साथ गई जहाँ जिला अस्पताल में LTT कराने, जिला अस्पताल में आई जिसका ऑपरेशन किया जा रहा था लेकिन महिला बेहोश हो गई, फिर आनन फानन में महिला को ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थ्रेटर में किया गया भर्ती,प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में ग्वालियर किया गया रिफर,महिला की हालत नाजुक,एलटीटी ऑपरेशन में महिलाओं के साथ लापरवाही की खबरें लगातार अति है सामने,CMHO ने कहा जांच कराकर कार्यवाही की जाएंगी,यह LTT का ऑपरेशन डॉ गीता चौरसिया ने किया।
0 Comments:
Post a Comment