AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित विद्यालयों में गरिमामय पूर्ण मनाया गया 73 वाँ गणतंत्र दिवस
परमहंस संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी एवं परम् श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन में लक्ष्मीेदेवी विक्योमल शर्राफ एज्युकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित विद्यालयों लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ हायर सेकण्डरी स्कूल, प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल एवं वीना चार्ली दासवानी फाउन्डेशन स्कूल में 73 वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में कर्नल नारायण पारवानी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में झंडा वंदन किया गया।
इस कार्यक्रम में शासन के आदेशानुसार कोविड-19 से सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करते हुए अतिथियों, गणमान्य नागरिकों व समस्त स्टाॅफ के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क पहनना, सेनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिग की समुचित व्यवस्था की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ परमहंस संत, माँ भारती एवं गुरूनानक देव जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से किया गया।इस अवसर पर संस्था के सहसचिव ए.सी. साधवानी, कोषाध्यक्ष भगवान दामानी, अकेडमिक हेड गोपाल गिरधानी, नवयुवक परिषद के महासचिव थावर वरलानी, सेवा सदन से डाॅ मुरली भगतानी, शहीद हेमू कालानी एज्युकेशनल सोसायटी के प्रशासनिक अधिकारी भगवान बाबानी, राजकुमार मूलचंदानी, गाँधीनगर के समाजसेवी खूबचंद भागचंदानी एवं पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष किशोर वरलानी, महासचिव अशोक प्रेमानी, सचिव मोहन कंजवानी एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों, विभिन्न विद्यालयों के प्रिंसिपल्स, वाईस प्रिंसिपल्स, शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत कई गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।संस्था के सचिव हीरो ज्ञानचंदानी ने अपने संप्रेषित संदेश में शाला परिवार को गणतंत्र दिवस की बधाईयां दी।इस अवसर पर ए.सी. साधवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकगणों का यह कर्तव्य है, कि वे विद्यार्थियों को देश सेवा के लिये सतत् प्रेरित करते रहें जो, कि परमहंस संत एवं श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की भावना के अनुरूप है।इस अवसर पर खूबचंद भागचंदानी ने गाँधीनगर में होने वाले विकास कार्यो के लिए संत जी, परम् श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी, जीव सेवा संस्थान, नवयुवक परिषद एवं अन्य सभी सहयोगी व्यक्तियों को धन्यवाद दिया और आशा प्रकट की, कि शीघ्र ही यह उपनगर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करेगा। मुख्य अतिथि कर्नल नारायण पारवानी ने कहा कि देश का हर व्यक्ति सैनिक है। देश सेवा करने के लिए हमें बार्डर पर जाने की और यूनिफार्म पहनने की आवश्यकता नही है।
हर व्यक्ति समाज में रहकर अपने-अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करे और देश का अच्छा नागरिक बनकर अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करे, तो वह भी देश सेवा ही है। हम सभी अपनी आने वाली पीढ़ियों को अच्छे संस्कार दें, ताकि देश का और विकास हो। उन्होनें 1965 और 1971 की लड़ाईयों का उदाहरण देकर सभी को अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी। अपने संप्रेषित संदेश में परम् श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और आशा व्यक्त की कि संस्था के सभी गुरूजन विद्यार्थियों में गुणवतापूर्ण शिक्षण के साथ संस्कारों का बीजारोपण भी करेंगे, ताकि देश को उत्कृष्ट नागरिक मिल सकें। संस्कारों में सर्वोपरि है देशभक्ति की भावना। यही कारण है, कि समस्त संस्थाओं में समय-समय पर देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। कोविड महामारी के कारण गणतंत्र दिवस के इस महान अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग एवं मनमोहक वर्चुअल सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस का महत्व व स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष एवं उनके द्वारा दिये गये बलिदानों के बारे में बताया। विद्यार्थियों के लिये अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे फैंसी ड्रेस, राष्ट्रभक्ति गीत, चित्रकला, नृत्य एवं भाषण का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया।कार्यक्रम के अंत में भगवान दामानी ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन जागृति वंजानी द्वारा किया गया।
0 Comments:
Post a Comment