728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- बोरवन पार्क में हुआ निःशुल्क मेडीकल कैम्प का।

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- बोरवन पार्क में हुआ निःशुल्क मेडीकल कैम्प का।


संत नगर के वरिष्ठ चिकित्सक सुरेश भम्भानी द्वारा व दीनदयाल उपाध्याय बोरवन क्लब,सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वाधान में निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन।संत हिरदाराम नगर।नगर वन पं दीनदयाल उपवन में स्वास्थ्य परीक्षण मेडीकल कैम्प में सैकड़ों लोगों की जांच हुई। जिसमें रक्त संबंधी,हड्डियां,मधुमेह,रक्तचाप, जैसी व्याधियों की जांच हुई। ईसीजी,इको,सोनोग्राफी सहित कई सुविधाएं निःशुल्क मिली ।  इस कैम्प का आयोजन स्वगीर्य माता भगवंतीदेवी भंभानी की स्मृति में आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से चिरायु अस्पताल के सहायक प्राधापक एवं जाने माने मेडकल स्पेशलिस्ट डा. सुरेश भंभानी एवं उनकी पूरी टीम ने सेवाएं प्रदान की।जिसमे दीनदयाल बोरवन क्लब व सिंधी सेंट्रल पंचायत का विशेष सहयोग रहा।क्लब अध्यक्ष जगदीश आसवानी एवं सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी ने बताया कि सुबह 9 से अपरान्ह 2 बजे तक चले इस कैम्प में ब्लड शुगर, बोन मेरो डेनसिटी, ईसीजी एवं शरीर की सामान्य जांच पूरी तरह से मुफ्त में की गई।कैम्प प्रभारी चिकित्सक डा. सुरेश भंभानी ने बताया कि कैम्प में प्रथम 10 मरीजों को रविवार 30 जनवरी को डा. भंभानी क्लीनिक पर सोनोग्राफी स्क्रीनिंग एवं ईको स्क्रीनिंग की फ्री जांच की जाएगी। शिविर में जगदीश आसवानी, सुरेश जसवानी, बोरवन क्लब के महासचिव शेट्टी चंदनानी,मीडिया प्रभारी रवि नारायण सतानी,दिनेश सोनी,राहुल डेटॉनी,कपड़ा एसोसियेशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल ईसरानी आदि ने व्यवस्थाओं को अंजाम दिया। वहीं सीपीए तथा फारेस्ट डिपाटर्मेंट के मनोज चैधरी, सुभाष शर्मा, दीपक जैन,भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल,कमल वीधानी ने खुद भी जांच करवाई ओर शिविर का अवलोकन भी किया। निःशुल्क कैम्प में 50 से अधिक व्यक्तियों के रक्त की जांच, बोन मेरो डेनसिटी, ईसीजी व सामान्य चैकअप किया गया। इसमें डा. सुरेश भंभानी के अलावा प्रियंका यादव, कंचन अरिहवार, सोमेत कुमार, राजेन्द्र यादव, औमप्रकाश शर्मा ने भी मरीजों के चैकअप में अपनी सेवाएं प्रदान की। कैम्प के अंत में बोरवन क्लब, ग्रेन  मर्चेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अलावा अभा सिंधी समाज के उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी ने सेवाएं देने वाले डाक्टरों व अन्य तकनीकी व्यक्तियों तथा सी.पी.ए के अधिकारीगणों का शाल ओढ़ाकर सम्मान।किया एवं कैम्प में सेवाएं देने वाले सभी लोगों का आभार 

माना।


 

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- बोरवन पार्क में हुआ निःशुल्क मेडीकल कैम्प का। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com