AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय हर्बल कार्बनिक साबुन बनाने की कार्यषाला आयोजित।
सोमवार, दिनांक 10 जनवरी, 2022, संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के रसायनषास्त्र विभाग द्वारा तीन दिवसीय हर्बल कार्बनिक साबुन बनाने की कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला का उद्देष्य छात्राओं में उद्यमिता संबंधी प्रतिभा को निखारना था। छात्राओं द्वारा नीम, हल्दी, चारकोल, दालचीनी पाउडर, शहद आदि हर्बल पदार्थाें द्वारा साबुन बनाना सिखाया गया। अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने कहा कि उद्यमिता विकास की भावना को नई दिषा प्रदान करने के लिए इस प्रकार की कार्यषाला महत्वपूर्ण है। इससे छात्राएं अवष्य ही लाभान्वित होंगी।कार्यषाला के समापन दिवस पर सभी प्रतिभागी छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किये गये।महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त रसायनषास्त्र विभाग एवं प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment