728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में कैम्पस ड्राइव का आयोजन

AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में कैम्पस ड्राइव का आयोजन


 संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय के टेªनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने आॅथब्रिज रिसर्च सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का ओपन प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया। इसमें असोसिएट आॅपरेषन्स पद हेतु किसी भी विषय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी भाग ले सकते थे। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के साथ पैनल इटरव्यू मुख्य अंष थे, जिसमें बेहतर संचार कौषल, एम.एस.आॅफिस, इंटरनेट रिसर्च एवं एनालाॅटीकल स्किल को परखा गया।इस ओपन ड्राइव में मुख्य चयनकर्ता के रूप में फैज़ान सिद्दीकी, वरिष्ठ प्रबंधक, आॅथब्रिज रिसर्च सर्विस प्राइवेट लिमिटेड एवं सादिक शैख, संचालक प्रबंधक, आॅथब्रिज रिसर्च सर्विस प्राइवेट लिमिटेड उपस्थित थे।महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का कैंपस में भाग लेना संस्था के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कई जानी-मानी कंपनियां विद्यार्थियों को बड़े अवसर प्रदान करेंगी।इस कैंपस में लगभग 200 आवेदन प्राप्त हुए। संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट आॅफ मेनेजमेंट, बी.एस.एस., एक्सीलेंस काॅलेज, शा. एम.एल.बी. महाविद्यालय, ट्रूबा काॅलेज, पीपल्स काॅलेज, इंद्राप्रियदर्षनी काॅलेज,  सत्यसांई महिला महाविद्यालय, केरियर काॅलेज, सरोजनी नायडू शा. महाविद्यालय, टी.आई.टी, काॅलेज, एल.एन.सी.टी. काॅलेज, आईपर, सैफि़या काॅलेज आदि महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।कैंपस में 36 विद्यार्थियों का चयन हुआ। महाविद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों की सफलता के लिए समस्त टेªनिंग एवं प्लेसमेंट सेल को हार्दिक बधाई दी। 

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में कैम्पस ड्राइव का आयोजन Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com