728x90 AdSpace

Latest News

भोपाल :- विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से बदली बदहाल ओम नगर की तस्वीर

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

भोपाल :- विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से बदली बदहाल ओम नगर की तस्वीर


ओम नगर में सड़क, पुलिया का हुआ शुभारंभ, 30 लाख से स्कूल भी बनेगा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार के ओम नगर जहाँ कुछ समय पहले तक समस्याओं का अंबार था परंतु अब ओम नगर की तस्वीर बदल चुकी है । कांक्रीट की सड़कें,  नाले पर दो-दो पुलियों का निर्माण हो जाने से ओम नगर के आवागमन में और सुगमता आ गयी है । यह जानकारी शुक्रवार को ओम नगर पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने दी । श्री शर्मा ने शुक्रवार को ओम नगर में नव निर्मित सड़क एवं नाले पर बनी दो पुलियों का लोकार्पण किया । श्री शर्मा ने बताया कि उन्होंने बस्तियों और नगरों को चिन्हित कर वहाँ की एक एक समस्या का हल करना निश्चित किया है । शुक्रवार को तमाम प्रशासनिक अमले के साथ ओम नगर पहुँचे विधायक शर्मा ने नगर निगम, विद्युत विभाग, राजस्व सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से ओम नगर से जुड़ी एक एक परेशानी का निराकरण करने संबंधी निर्देश दिए । दो घन्टे तक ओम नगर की एक एक गलियों में घूमे विधायक रामेश्वर शर्मा शुक्रवार को विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भूमि पूजन के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा लगभग 2 घंटे तक ओम नगर की गलियों में घूम घूम कर नागरिको की समस्याएं सुनते नज़र आये साथ ही उन्होंने अंदरूनी गलियों की सड़कों एवं अनेक स्थानों पर पेविंग ब्लॉक लगाने संबंधी निर्देश दिए ।


पट्टे के लिए सर्वे, स्ट्रीट लाइट भी लगायी जाएगी शुक्रवार को ओम नगर पहुँचे विधायक शर्मा ने एसडीएम कोलार को ओम नगर में पात्र नागरिको को आवासीय पट्टे का सर्वे के निर्देश दिए साथ ही नगर निगम को ओम नगर में स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए । 30 लाख से बनेगा शासकीय स्कूल, विधायक शर्मा ने किया भूमि पूजन शुक्रवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने ओम नगर में 30 लाख की लागत से बनने वाले शासकीय विद्यालय के नवीन भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया । उक्त भवन का निर्माण नगर निगम भोपाल द्वारा किया जाएगा । हेमू कालानी स्टेडियम में बने भव्य मंच का शुभारम्भ शनिवार को 11 बजे संत हिरदाराम नगर के शहीद हेमू कालानी स्टेडियम में नव निर्मित भव्य मंच का शुभारम्भ शनिवार 29 जनवरी को प्रातः 11 बजे विधायक रामेश्वर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा । इस अवसर पर संत नगर के सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, नागरिक बंधु उपस्थित रहेंगे । भव्य मंच के शुभारंभ के लिए उसे सजाया जा रहा है .

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: भोपाल :- विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रयासों से बदली बदहाल ओम नगर की तस्वीर Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com