विनोद मिश्रा M.9584667429
छतरपुर :- किसानों पर आई आफत की इस घड़ी में हम निरंतर उनके बीच जाकर उनको राहत देने का काम कर रहे है - विधायक आलोक चतुर्वेदी
सिर्फ एक दिन नहीं, हम रोज आपके बीच हैं-*- आलोक चतुर्वेदी छतरपुर विधायक आज सोमबार दिनांक 10 जनवरी 2022 को छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी ग्राम श्यामरा, बारी, हर्रई,बरद्वाहा,पिडपा,कलानी निवारी,खौंप,मोरबा,हमा,पुरवा में ग्रामीणों के साथ सम्वाद किया।उनकी फसलों का निरीक्षण किया। प्रशासन को निर्देशित किया है कि वे जल्द से जल्द सर्वे दल बनाकर किसानो की फसलों के नुकसान का सर्वे करें और मुआवजा दिलायें आज विधायक के साथ मौजूद रहे पूर्व मंडी अध्यक्ष डीलमणी सिंह बब्बूराजा,कार्य जिलाध्यक्ष अनीस खान, आदित्य सिंह, सियाराम रावत, भगवत रावत,शिवप्रताप सिंह, रमेश द्विवेदी, नरेन्द्र मिश्रा, चन्दृभान रावत, नन्हे राजा सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।।
0 Comments:
Post a Comment