AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भाजपा जिला मंत्री प्रवीण प्रेमचंदानी का हुआ भव्य स्वागत - राकेश यादव ने.....
भारतीय जनता पार्टी संत नगर के युवा नेता बल्लू राठौर के नेतृत्व में नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी जिले के मंत्री प्रवीण प्रेमचंद आनी का स्थानीय डेरी फॉर्म चौराहे पर ढोल एवं आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी संत नगर मंडल अध्यक्ष कमल विधानी महामंत्री सूरज यादव मंडल मंत्री शंकर में गाने ललित रायचंदानी वासु गुलामी सुनील भाई मुख्य रूप से उपस्थित रहे स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व मंडल मंत्री वीरा स्वामी पूर्व मंत्री राकेश यादव अशोक दरबार अखिलेश मेवाड़ा निखिल रजक प्रमोद नेगी विकास भाई मनोज छुगानी आशु श्रीवास्तव राजू अहिरवार विष्णु गौर एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिले के मंत्री प्रवीण प्रेमचंदानी का फूल मालाओं के साथ एवं ढोल धमाके बजाकर अपनी खुशी को व्यक्त किया किया और उनका भव्य स्वागत किया तथा वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया गया
0 Comments:
Post a Comment