AJAY CHOUKSEY M 9893323269
भोपाल :- महात्मा गांधी की पुण्यथिति पर दी भावपूर्ण श्रधंजलि......
तिरंगे लहराकर आमजन ने सुनी मोदी के मन की बात हिंदुस्तान के मन की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कार्यक्रम को भाजपा गुरुनानक मण्डल के बूथ क्रमांक--46 पर बूथ समिति एंव पन्ना समिति के सदस्यों के साथ सुना एंव सशक्त बूथ से राष्ट्र निर्माण के साथ बूथ समिति के सदस्यों ने सेल्फी लेकर हस्ताक्षर किए
।इस अवसर पर आमजन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यथिति पर पुष्पांजलि कर भावपूर्ण श्रधांजलि दी ।इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुकरेजा, शैलेन्द्र निगम, विभा गरुण, सुनील सराठे, बाबा ठाकुर,राजकुमारी डोंगरे, सुकांति ठकुरिया, कबीर विश्वकर्मा,रामू नाटा, जमनप्रसाद गोतेले,अजय प्रजापति , सुरिया बाजी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
0 Comments:
Post a Comment