विनोद मिश्रा M.9584667429
छतरपुर :- शराब बिक्री एवं शराब नीति के विरोध में महिला कांग्रेस उतरी मैदान में.........
छतरपुर - शराब बिक्री एवं शराब नीति के विरोध में महिला कांग्रेस उतरी मैदान में, शराब कारोबारियों को सद्बुद्धि के लिए किया गया सुंदरकांड का पाठ एवं भजन का आयोजन,साथ में काली पट्टी बांधकर जताया विरोध महिला कांग्रेस की जिला शहर अध्यक्ष स्मिता खरे के नेतृत्व में वार्ड नंबर 19 साईं नगर कॉलोनी सटई रोड पर महिला कांग्रेस ने किया विरोध जिला महिला कांग्रेस कमेटी छतरपुर द्वारा शराब नीति के विरोध में प्रदर्शन किया गया तो वही शिवराज सरकार द्वारा नई आबकारी नीति जो कि 1 अप्रैल से मध्य प्रदेश में लागू होने जा रही है इसके विरोध में महिला कांग्रेस के द्वारा एकत्रित होकर के सुंदरकांड का पाठ का आयोजन और भजन के आयोजन के साथ साथ काली पट्टी बांधकर विरोध जताया जिस मौके पर महिला कांग्रेस की स्मिता खरे, शिवानी चौरसिया,सोमवती सोनी,शबनम खातून,धीरज मिश्रा,उर्मिला अहिरवार,वार्ड अध्यक्ष पूजा अहिरवार सहित सेकड़ो महिलाएं उपस्थित रही।।
0 Comments:
Post a Comment