AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में मतदाता दिवस पर वेबिनार का आयोजन।
मंगलवार, दिनांक 25 जनवरी, 2022, संस्था के अध्यक्ष श्रद्धेय सिद्ध भाऊजी के आषीर्वाद एवं प्रेरणा से संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं भाषा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मतदान के प्रति विद्यार्थियों की जागरूकता विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में उपेन्द्र प्रताप सिंह, जिला न्यायाधीष एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधीकरण, विदिषा के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका कु. खुषी गुप्ता, दिल्ली विष्वविद्यालय उपस्थित थीं। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. डालिमा पारवानी ने स्वागतीय उद्बोधन में कहा कि भारत लोकतांत्रिक देष है तथा इसके विकास के लिए मतदान महत्वपूर्ण है इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपना कर्तव्य समझते हुए मतदान अनिवार्य रूप से करना चाहिए। मुख्य वक्ता उपेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय समाज का एक बड़ा समूह मतदान अधिकार का उपयोग नहीं करता इसलिए मतदाता दिवस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। आपने मतदान की प्रक्रिया, मतदाता की जिम्मेदारी तथा संविधान का महत्व बताते हुए नागरिक अधिकारों को सविस्तार बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका कु. खुषी गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मतदान प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सभी पर प्रभाव डालता है। प्रत्येक मतदान का महत्व है तथा यह सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी। अधिकाधिक सहभागिता के लिए मतदान की प्रक्रिया को सरल बनाना बुजुर्गों की इस कार्य में सहायता करना तथा सोषल मीडिया का उपयोग करते हुए युवा अपनी सक्रियता दिखाएं। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इस वेबिनार के सफल आयोजन हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारियों तथा भाषा विभाग को हार्दिक बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments:
Post a Comment