AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वी पुण्यतिथि ‘स्वच्छता अभियान’ के रूप में मनाई गई......
ब्रह्मलीन संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब के आशीष एवं संस्थान प्रेरणापुरुष परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की छत्रछाया तथा संस्थान उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, संस्थान सचिव ए.सी. साधवानी, सहसचिव के.एल रामनानी, विद्यालय प्राचार्य डाॅ अजय कांत शर्मा, उपप्राचार्य रीटा गुरबाणी के सहयोग से दिनांक 30 जनवरी को मिठी गोबिंदराम पब्लिक विद्यालय में आॅनलाइन माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 74वीं पुण्यतिथि ‘स्वच्छता अभियान’ के रूप में मनाई गई।इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांत, जीवन आदर्शों से छात्रों को अवगत कराना तथा
स्वदेश प्रेम एवं स्वच्छता की प्रवृत्ति को आत्मसात कराना रहा।इस अवसर पर परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने संप्रेषित संदेश में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आत्मनिर्भर, स्वालंबन एवं स्वच्छता जैसे जीवन मूल्यों के जीवंत उदाहरण है। प्रत्येक व्यक्ति को उनके सिद्धांतों और आदर्शों को व्यावहारिक रूप से अपने जीवन में अवश्य आत्मसात करना चाहिए। सच्चे राष्ट्र प्रेमी वही है जो स्वदेश के विकास के प्रति सजग हो एवं स्वच्छता के प्रवृत्ति को प्रथम जीवन मूल्य मानता हो।संगीत विभाग की शिक्षिका योग्यता शर्मा के निर्देशन तथा सीमा तारे, शशि नाथ, भूपेश पाठक, राकेश घुंघराले के सक्रिय सहयोग से विद्यालय शिक्षकों द्वारा स्वच्छता अभियान जागरूकता पूर्ण संदेशात्मक गतिविधि की गई जिसका उद्देश्य छात्रों को अपने परिवेश, पर्यावरण ,समाज और देश के प्रति दायित्ववान बनाना रहा । ताकि प्रत्येक छात्र स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सजग हो तथा महात्मा गांधी जी के अभियान को, उनके जीवन दर्शन को अपने जीवन में व्यावहारिक रूप से अपनाकर देश की प्रगति में सहयोगी बन सके ।
0 Comments:
Post a Comment