AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- शहीद हेमू कालानी सोसाइटी के शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

ब्रह्मलीन कर्मयोगी संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी एवं उनके उत्तराधिकारी श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के आशीर्वाद से शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसाइटी के समस्त कॉलेजों एवं स्कूलों में देश का 73वां गणतंत्र दिवस गरिमामय रूप से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि कर्नल नारायण पारवानी ने अपने कर कमलों से ध्वजारोहण सम्पन्न किया।शासन के निर्देशानुसार केवल संस्थानों के समस्त स्टाफ ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही, कोरोना महामारी के विरुद्ध सावधानी स्वरूप, टेम्परेचर स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंस, सेनेटाईजेशन व मास्क पहनने का ध्यान रखा गया।कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे, कर्नल नारायण पारवानी (मुख्य अतिथि), संस्था के पदाधिकारी, हीरो ज्ञानचंदानी (उपाध्यक्ष), ए. सी. साधवानी( सचिव) के.एल. रामनानी, भगवान दामानी(संचालक) एवं संस्था के अन्य सदस्य। विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के प्राचार्यगण, उप-प्राचार्य, कोऑर्डिनेटर्स एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई जिनमें प्रमुख थे डॉ. डालिमा पारवानी (संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज), डॉ. हिमांशु शर्मा (संत हिरदाराम मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज), डॉ. आशीष ठाकुर (संत हिरदाराम इंस्टीटूट फ़ॉर मैनेजमेंट) अमृता मोटवानी (नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल ), डॉ.अजय कांत शर्मा (मिठ्ठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल), जयश्री मूर्ति, हर्षा चाँदवानी (विद्या सागर पब्लिक स्कूल ), प्रिया शर्मा (चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, गांधीनगर) तथ राजेश लालवानी (केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल, करोंद)।इस अवसर पर श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने संप्रेषित संदेश में, संस्थान के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राष्ट्रप्रेम मानव हृदय की सर्वोत्कृष्ट भावना है । इस महान उद्देश्य की पूर्ति हेतु हमारे सभी स्कूल और कॉलेज नाटकों के रूप में देश प्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित करते हैं जैसे कारगिल विजय, 1971 भारत पाक युद्ध का विजय दिवस, वीरों की गाथाएं आदि। हमारे शिक्षकगण देश प्रेम व अन्य संस्कारों को कक्षाओं में, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के साथ साथ, दोहराते रहते हैं ताकि विद्यार्थी अपने कर्म व व्यवहार में लाएं और उत्कृष्ट नागरिक बनें।संस्था के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में ध्वजारोहण करते हुए और सभी को 73 वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए मुख्य अतिथि कर्नल पारवानी ने कहा कि इस दिन देश एवं अपने प्रदेश के उन वीर सपूतों को याद करना और उन्हें श्रद्धांजलि देना हर नागरिक का कर्तव्य है। प्रत्येक को अपने देश के प्रति वफादार होना चाहिए। उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में सेना के एक खच्चर, पेडोंगी की सत्य घटना के बारे में बताया कि किस प्रकार वह पाक क्षेत्र में पाक सेना द्वारा ले जाया गया और फिर जब पाक सेना ने अपने उपयोग हेतु उसकी पीठ पर बारूद और मशीनगन बाँधी, तो वह बड़ी होशयारी से सब समान लेकर भारतीय सेना के पास आ गया। उसकी इस देशभक्ति की भावना पर भारत सरकार ने उसके नाम से एक लाउंज बनाई। जब एक जानवर भी अपने देश के प्रति वफादारी निभा सकता है तो हम तो इंसान हैं। जहां भी हम कार्य करते हैं, पूर्ण निष्ठा से करें क्योंकि यह भी देशभक्ति का एक रूप है। सभी शिक्षकगणों का कर्तव्य है कि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के साथ-साथ विद्यार्थियों में इसी प्रकार की कहानियों के माध्यम से देशप्रेम की भावना जागृत करते रहें।कोरोना महामारी के चलते विद्यार्थियों ने अपने-अपने घरों पर ही ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीयपर्व मनाया। इन राष्ट्रीय त्योहारों को मनाने का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों में देशप्रेम, त्याग, बलिदान एवं समर्पण भाव जागृत करना तथा विषम परिस्थितियों में भी राष्ट्र हित और राष्ट्रप्रेम को जीवंत बनाए रखना होता है ।
0 Comments:
Post a Comment