AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- भाजपा द्वारा भारत स्टैंड विद मोदी के समर्थन में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान।
आज भारतीय जनता पार्टी जिला भोपाल एवं भारतीय जनता पार्टी संत नगर मण्डल में आयोजित हमारे प्रधानमंत्री हमारा अभियान के तहत भारत स्टेण्ड मोदी कार्यक्रम में संत नगर चंचल चौराहा पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत एवं मंडल अध्यक्ष कमल विधानी द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ एवं प्रबुधजन कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित रहे
जिसमे साबुमल रीझवानी, नारायण दास खेमचंदानी, जिला मंत्री प्रवीण प्रेमचंदानी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष चन्दू भैया, वासुदेव वाधवानी, कमल प्रेमचंदानी, माखन सिंह राजपूत, डा मैनिज मैथ्युज, किशन अच्छानी, दीपा वासवानी, जयराम पंडित जी मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राहुल राजपूत ने कहा कि जो देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षा नही दे सकते वे राज्य की आम जनता को क्या सुरक्षा देगे। मण्डल अध्यक्ष कमल वीधानी ने कहा कि पंजाब सरकार केवल सोनिया गांधी को ख्ुाश करने के लिए करोडो जनता के दिल में राज करने वाले प्रधानमंत्री मोदी को रोककर पंजाब की जनता को केन्द्र सरकार की योजना का लाभ रोकने का प्रयास किया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल मंत्री सूरज यादव एवं आभार बबलू चावला ने किया। इस अवसर पर बसंत चेलानी, महेश खटवानी, सतीश टहलयानी, नरेश वासवानी, शीला शामनानी, किरण वाधवानी, सीमा लालवानी, रीना पोटदार, मुस्कान हीरानंदानी, उमेश नागर, सुमित आहूजा, शंकर मेघानी, राजेश पेसवानी, हर्षित दुबे, वृन्दावन गर्ग, नरेन्द्र विष्ठ, हेतराम, नीरज नाथ, सिद्धू चेलानी, मनोहर सिंह गोयल, लोकेश बेरागी, पदम मेवाडा, जितेन्द्र राठौर, ललित रायचंदानी, मुकेश साकला, शहीद खान आदि उपस्थित रहे।
0 Comments:
Post a Comment