सुनील सक्सैना (बैरसिया संवाददाता) मोबाइल नंबर 78690 02233
बैरसिया :- बैदिक ब्रहामण विकास कल्याण समिति की प्रदेश कार्यकारणी घोषित।
बैरसिया - बैदिक ब्रहामण विकास कल्याण समिति की प्रदेश स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई जिसमें नो देवी बीजासेन मंदिर मनुआभान टेकरी एयरपोर्ट रोड लाल घाटी भोपाल में पंडित अनिल महाराज एव पंडित गिरीश शर्मा रामबाबू शर्मा (मिलन ) रामनारायण शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैदिक ब्राह्मण विकास कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर शास्त्री ने बताया कि जहा समिति का विस्तार करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी का गठन हुआ है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर शास्त्री उपाध्यक्ष मोहन दुवे नजीराबाद रजत मिश्रा महामंत्री राजकुमार पाठक कोषाध्यक्ष प्रेमनारायण मिश्रा ओर मीडिया प्रभारी पत्रकार जितेंद शर्मा सहित अन्य को सदस्य मनोनीत किया गया है वही बैदिक ब्राह्मण समिति के संभागीय अध्यक्ष पंडित राधेश्याम शास्त्री मंडखेड़ा जिला सीहोर ओर भोपाल जिला अध्यक्ष योगेश मुखरैया एव जिला सयोंजक संतोष शर्मा के नामों की घोषणा की गई जहा बैठक में सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की गई बैठक में मोहन शर्मा घन्टावाले गोपाल मुखरैया राजेन्द्र अवस्ती यसवंत शर्मा चंद्र मोहन मुङोतिया मनोहर सिह राजकुमारी शर्मा जय नारायण मुखरैया भोपाल बैरसिया सीहोर राजगढ़ विदिशा रायसेन सहित अन्य जिले से पधारे ब्राह्मण बंधुओं के सहभोज उपरांत गुफा मंदिर जाकर गुफा मंदिर के महंत का भी सभी लोगों ने साल श्रीफल से सम्मान किया।
0 Comments:
Post a Comment