AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- कठिन से कठिन कार्य को आसानी से सफलता की ओर ले जाता हे भाजपा का कार्यकर्ता:- किशन सूर्यवंशी
कुशाभाउ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के तहत बूथ विस्तारक अभियान के चलते सन्तनगर मण्डल में मंडल अध्यक्ष कमल विधानी की अध्यक्षता में बूथ प्रभारी, IT व शक्ति केंद्र के साथ साथ प्रमुख पदाधिकरियों की बैठक सम्पन्न हुई,जिसमे जिला महामंत्री किशन सूर्यवंशी ने सभी से बूथ विस्तारक की जानकारी ली,व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामबंसल,जिलाउपाध्यक्ष राहुल राजपूत, हुजूर विधानसभा प्रभारी चंदु भैया व मंडल प्रभारी राकेश जैन द्वारा कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन दिया व किस तरह से हमें बूथ पर कार्य करना है उस विषय को समझाया,कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सूरज यादव व आभार बबलू चावला द्वारा किया गया,बैठक में मंडल उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी,मनीष बागवानी,हरीश विनवानी,महेश खटवानी,किशन अच्छानी,उमेश नागर,सुमित आहूजा,हर्षित दुवे,लवीन मनसुखानी,मिक्की दास,शीला शामनानी,मुस्कान हीरानंदानी,शंकर मेघानी,नरेंद्र बिस्ट,OP सिंगरौली,ललित रायचंदानी,हितेश लिलानी,बसंत दास,हिमांशू,राजेश पेसवानी,राजेश लालवानी,हेतराम विदुआ,संपत राव व प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे,बैठक के बाद कमलपुष्प अभियान के तहत भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील वासवानी जी का सम्मान किया व उन्हें भी संगठन एप के तहत डिजिटल जोड़ा गया।
0 Comments:
Post a Comment