AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- वार्ड 5 की बूथ विस्तारक बैठक जगदीश आसवानी के कार्यालय पर हुई।
कुशाभाऊ_ठाकरे_जन्मशताब्दी_वर्ष "संगठन पर्व" के तहत #BJPMP_बूथ_विस्तारक_योजना के अंतर्गत आज हुजूर विधानसभा के संत हिरदाराम नगर मंडल के वार्ड क्रमांक 5 के बूथ क्रमांक 84 सिंधू समाज स्कूल के पास शक्ति केंद्र के प्रभारी एवम मंडल उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी के कार्यालय में मंडल अध्यक्ष कमल विधानी की अध्यक्षता में बूथ की बैठक सम्पन्न हुई,जिसमे हुजूर विधानसभा प्रभारी चंदू भैया,मंडल विस्तारक प्रभारी राकेश जैन, शक्ति केंद्र प्रभारी व मंडल उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी,वार्ड प्रभारी सुमित आहूजा, शंकर मेंघानी, हर्षित दुबे, बलराम तुलसानी, प्रदीप सबनानी, किशोर आहूजा, मनोहर दादलानी, अजीत रायचंदानी, महेश आसवानी, ललित, सनी, कैलाश दादलानी सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।।
0 Comments:
Post a Comment