AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- संत हिरदाराम नगर के श्याम मेहर को बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित।
संत नगर - संत हिरदाराम नगर के उभरते कलाकार श्याम मेहर को दिनांक 08 जनवरी 2022 को इम्पा फिल्म आर्टिस्ट एसोसीएशन द्वारा इंडिया बालीवुड अवार्ड 2022 का आयोजन राजधानी की विज्ञा श्री होटल एम.पी नगर भोपाल में प्रमाण पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। श्याम मेहर द्वारा किए गए किरदार फिल्म आश्रम 3 में बाडीगार्ड का किरदार, सुतलिया फिल्म में इस्पेक्टर का किरदार, शिक्षा मंडल फिल्म मंें विधायक का किरदार निभाया,
फिल्म महारानी में राज्यपाल के साथ हवलदार का किरदार निभाया एवं बालीवुड एक्टर आदित्य नोरवाल ने आइफा अवार्ड से सम्मानित किया गया। दिनांक 09 जनवरी 2021 को संत हिरदाराम नगर कृष्णा प्लाजा के पास हरदेव टी स्टाल पर बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित होने पर समाज के लोगो ने हार फूलों से स्वागत कर बधाई दी। बधाई देने वालो मेें दौलत, रवि धाकड, विजय आदि लोगो ने बधाई दी।
0 Comments:
Post a Comment