AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण सद्भाव के साथ मनाई गई’।
संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब की असीम अनुकंपा एवं प्रेरणा पुरुष श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की अभिप्रेरणा से, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल में 12 जनवरी 2022 को स्वामी विवेकानंद की 159 वी जयंती हर्षोल्लास एवं पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। 'हम जो बोते हैं, वो काटते हैं । हम स्वयं अपने भाग्य के निर्माता हैं' का संदेश देने वाले वैचारिक साहस के प्रतीक, समाज सुधारक एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी ने देश और समाज को नई और विकासशील दिशा की ओर अग्रसर करने में अहम योगदान दिया था। स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के रूप में भी मनाई गई।स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर संस्था के मार्गदर्शक श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने अपने संप्रेषित संदेश द्वारा छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वामी जी के प्रेरक विचारों से प्रेरणा लेते हुए उन्हें अपने जीवन का आदर्श बनाएँ। स्वस्थ व सुखी जीवन हेतु ध्यान ,व्यायाम व योगासन को अपनाएँ।इस पावन अवसर पर शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के उपाध्यक्ष हीरो ज्ञानचंदानी, सचिव ए.सी.साधवानी, सह सचिव के.एल.रामनानी एवं विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की | आप सभी ने छात्राओं को स्वामी विवेकानंदजी के विचारों एवं उनके द्वारा बताए गए आध्यात्म के मार्ग का अनुसरण करने की सलाह दी। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने स्वामी विवेकानंद जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया। इस अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम में कक्षा पहली की छात्राओं में साक्षी गोकलानी, सिद्धि यादव, नायरा बम्भानी, कायू सोनगरा, भक्ति आडवाणी एवं खुशबू ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद की तरह वेशभूषा धारण कर उनको स्मरण किया। कक्षा पाँचवी की छात्रा रिदम असनानी ने अपने वक्तव्य में स्वामी विवेकानंद के आदर्श विचारों को ऑनलाइन प्रस्तुत किया। विद्यालय के खेल विभाग की शिक्षिकाओं के निर्देशन में कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं ने सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं को ऑनलाइन प्रस्तुत किया एवं सभी को स्वस्थ जीवन के लिए प्रतिदिन योगासन करने का संदेश दिया |
0 Comments:
Post a Comment