AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- अतिथियों का स्वागत ही भाजपा की परंपरा:- जगदीश आसवानी
संतनगर मंडल उपाध्यक्ष जगदीश आसवानी के निवास पर,बूथ विस्तारक कार्यक्रम के निमित बैठक लेने आये वार्ड क्रमांक 3 के बूथ भौरी पर संगठन भोपाल के प्रभारी महेंद्र सिंह यादव,हुजूर विधानसभा के प्रभारी चंदू भैया,मंडल अध्यक्ष कमल विधानी,व मंडल के प्रभारी राकेश जैन जी पोहोंचे जिनका जगदीश आसवानी ने अतिथि देवो भवः की परंपरा के अनुसार सभी का स्वागत किया व अपने निवास पर सभी को भोजन कराया इस ख़ास मौके पर महामंत्री सूरज यादव,पप्पू राठौर,विकास मारण, शेट्टी चंदनानी,शंकर मेघानी,मिक्की दास,ओपी सिंगरौली,नीरज नाथ,बसंतदास,हिमांशु भी मौजूद रहे
0 Comments:
Post a Comment