AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- थैलेसीमिया से पीडित बच्चो के लिए 26 जनवरी को होगा रक्तदान शिविर का आयोजन। फाइल फोटो
रक्तदान करने से रक्त घटता नहीं बढता है - दीपक वासवानी संत नगर - नेशनल हुमेन राइट क्राइम कंट्रोल बयूरो के मीडिया आफिसर कमलेश देवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि रक्तधारा थैलेसीमिया सोशल वेलफेयर सोसायटी भोपाल द्वारा दिनांक 26 जनवरी प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक डॉ. गुलानी हास्पिटल मिनी मार्केट, संत हिरदाराम नगर में थैेलेसेमिया से ग्रस्त बच्चो के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों को हर 15 से 20 दिन में ब्लड की जरूरत होती इन बच्चों का जीवन ही आपका बल्ड है। सन्त हिरदराम नगर में 28 बच्चे ऐसे है जिनको 15 से 20 दिन में ब्लड की जरूरत होती है। सचिव दीपक वासवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते दो वर्षाे से आज दिनांक तक इन बच्चों को ब्लड नही मिल पा रहा है ब्लड मिलने में बहुत परेशानी आ रही है तो भोपाल एवम सन्त हिरदराम नगर वासियो से निवेदन है इन बच्चों के लिए रक्तदान अवश्य करे।
0 Comments:
Post a Comment