728x90 AdSpace

Latest News

संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में आरती सत्र का आयोजन।

 AJAY CHOUKSEY M 9893323269 

संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में आरती सत्र का आयोजन।


दिनाँक 13.01.2022 को संत हिरदाराम नगर के प्रतिष्ठित मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में अच्छे संस्कार रोपण की श्रंखला में आज आरती के महत्व पर परम श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की पावन उपस्थिति में इस सत्र का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से कोराना के नियमों का पालन करते हुए कक्षा पहली के सीमित संख्या में छात्र व उनके माता-पिता सम्मिलित हुए।श्रद्धेय सिद्ध भाऊ ने परमहंस संत हिरदाराम साहिब जी की सच्ची सेवा, समर्पण के प्रति उनके असीम प्रेम का भावपूर्ण संदेश दिया। साथ ही साथ उन्होंने छात्रों को बताया कि प्रत्येक दिन के आरंभ में सभी बच्चे अपने माता-पिता के चरणों की रज़ को अपने मस्तिष्क पर लगाएं, ऐसा करने से यदि उनके प्रारब्ध में कोई अप्रिय घटना भी लिखी हुई होगी तो वह टल जाएगी। उन्होंने छात्रों से कहा कि बाहर होटलों में खाने को पूरी तरह से बंद कर दें, क्योंकि इससे उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। साथ ही छात्र अपने माता-पिता की बातों पर पूरा भरोसा करें, जो माता-पिता कहें, उसे अपना धर्म समझ कर पालन करें। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सांय 5 बजें (गौधुली वेला के समय) भगवान की आरती करने से जो भी मन में विकार हैं वह जल्दी छूट जाते हैं। जिसके लिए भाऊजी ने सभी छात्रों को एक माह के लिए आरती की 6 सामग्रियाँ जैसे आरती की थाली, एक तेल की बोतल, अगरबत्ती का पेकेट, एक माचिस का पेकेट, आरती की छोटी पुस्तक एवं बाती प्रत्येक छात्र को प्रदान की। संस्था के सचिव ए.सी.साधवानी ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं जहां हम अपने बच्चों में संस्कारों को रोपित करने हेतु परम आरदणीय श्रद्धेय सिद्ध भाऊ के पुनीत वचनों से लाभान्वित होकर अपने सभी बच्चों को एक अच्छा मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। आप सभी इन्हें अपने जीवन में उतारें जिससे सिद्ध भाऊ का आपके बच्चों को एक संस्कार वान बालक बनाने का सपना साकार हो सके। विद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजयकांत शर्मा ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए बताया कि मैं प्रतिदिन अपने परिवार के साथ पूर्ण श्रद्धा एवं भक्ति के साथ शाम की आरती करता हूँ जिससे मुझे न सिर्फ प्रभु ने मानसिक व शारीरिक अच्छा स्वास्थ्य दिया है बल्कि मन को असीम शांति का भी अनुभव होता है। मिनी नायर, काॅर्डिनेटर, ने बच्चों से बातचीत सत्र के दौरान पुनः उन्हें पिछले सत्र के अनुभव साझा करने को कहा जिसमें अपनी पकेट मनी बचाने और पक्षियों के लिए आज मुफ्त में दिया जाने वाला खाद्यान तथा अपनी पाॅकेट मनी से उसे ख़रीदने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि वे सीधे अपने माता-पिता के साथ नियमित रूप से अच्छे कार्य का सदस्य बन सकें। उन्होंने बच्चों को समझाया कि स्वयं खाना खाने से पहले हमें पक्षियों को भी दाना पानी देने की आदत डालनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बड़े प्रभावपूर्ण तरीके से आरती करने हेतु छात्रों को प्रेरित किया।सत्र का कुशल संचालन विद्यालय शिक्षिका नेहा वासवानी द्वारा तथा आभार शिक्षिका रश्मि सुजवानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कक्षा पहली की शिक्षिकाएं  प्रतिभा दुबे, नेहा वासवानी, रश्मि सुजवानी एवं खेल विभाग के दीवान आहुजा, राकेश पाटिल उपस्थित रहे।

  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 Comments:

Post a Comment

Item Reviewed: संत हिरदाराम नगर :- मिठी गोबिन्दराम पब्लिक स्कूल में आरती सत्र का आयोजन। Rating: 5 Reviewed By: mpcgnews.com