AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- साधु वासवानी स्कूल के मैदान पर वरिष्ठ समाजसेवी राजनेता एवं शिक्षाविद की बैठक संपन्न हुई।
साधु वासवानी स्कूल के मैदान पर आज संत हिरदाराम नगर के वरिष्ठ समाजसेवी राजनेता एवं शिक्षाविद की चिंतन बैठक संपन्न हुई जिसमें देश की समाज की एवं राजनीतिक एवं शहर की सामाजिक परिस्थितियों पर विचार विमर्श किया गया इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ प्रचारक गोपाल विष्णु गेहानी वासुदेव वाधवानी कमल प्रेम चंदानी बसंत चेलानीए नरेंद्र लालवानी ओम असनानी राजेश हिंगोरानी रमेश लेखवानी सुरेश खियाणी केवल तहिलयानी वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील वासवानीए सुरेश राजपाल आदि उपस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment