विनोद मिश्रा M.9584667429
छतरपुर :- भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बॉबी राजा गठेवरा अपनी टीम के साथ पहुँचे किसानों के बीच....…
भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बॉबी राजा गठेवरा अपनी टीम के साथ पहुँचे किसानों के बीच,तेज़ बारिश और ओलावृष्टि में हुए किसानों के नुकसान पर जताया खेद-- किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से करेंगे बात किसानों के बीच पहुंचकर जाना उनका दुख दर्द किसान मोर्चा किसानों के बीच में ग्राम बृजपुरा, सिमरिया, गठेवरा में बे मौसम बरसात ओलावृष्टि से फसल का जो नुकसान हुआ है उसका निरीक्षण करते हुए जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा बॉबी राजा गठेवरा एवं साथ में जिला महामंत्री प्रदोष यादव, जिला उपाध्यक्ष स्नेह लता रैकवार, गयादीन पटेल, जनपद सदस्य ठाकुरदास पटेल, रानू राजा, संजू, अशोक रैकवार आदि समस्त किसान मोर्चा एवं हल्का के पटवारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।।
0 Comments:
Post a Comment