AJAY CHOUKSEY M 9893323269
संत हिरदाराम नगर :- सुदर्शन चक्र कोर ने मनाया 74वां सेना दिवस।
'सेना दिवस' हर साल 15 जनवरी को लेफ्टिनेंट जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) के.एम करिप्पा द्वारा स्वतंत्र भारत की भारतीय सेना के प्रथम कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष में मनाया जाता है। उन्होंने यह पदभार अंतिम ब्रिटिश कमांडर जनरल सर फ्रांसिस बुचर से आज ही के दिन 1949 में लिया था । 'सेना दिवस' हमारे उन बहादुर सैनिकों को याद करने का भी दिन है, जिन्होंने सेना की सर्वोच्च परंपराओं को कायम रखते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। आज के शुभ अवसर पर देश भर में सैन्य परेड और सैन्य उपकरण प्रदर्शिनी का आयोजन किया जाता है ।
74वें सेना दिवस के अवसर पर भोपाल स्थित सुदर्शन चक्र कोर ने देश के वीर नायकों को श्रृद्धांजलि देने और श्रद्धा सुमन अर्पित करने का कार्यक्रम कोर युद्ध स्मारक पर आयोजित किया । लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, सुदर्शन चक्र कोर ने फॉमेशन के समस्त रैंको की तरफ से युद्ध स्मारक पर देश के शूरवीरों को श्रृद्धांजलि दी । यह कार्यक्रम सभी कोविड प्रोटोकॉल और दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित किया गया था।इस अवसर पर जनरल ऑफिसर ने सभी सैनिकों को किसी भी सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए अपनी युद्ध परिचालन तत्परता की उच्चतम स्थिति बनाए रखने का आह्वान भी किया।
0 Comments:
Post a Comment